मोजाहिदपुर से बागबाड़ी तक हटा कब्जा
भागलपुर: जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को एक बार फिर शुरू हो गया. ईद को लेकर तीन दिन तक बंद रहने के बाद अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मोजाहिदपुर थाना से बागबाड़ी तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा हटाया. तीन जेसीबी की मदद से दुकानों के आगे निकले अवैध छज्जे और ढंके नाले […]
भागलपुर: जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शुक्रवार को एक बार फिर शुरू हो गया. ईद को लेकर तीन दिन तक बंद रहने के बाद अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने मोजाहिदपुर थाना से बागबाड़ी तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा हटाया. तीन जेसीबी की मदद से दुकानों के आगे निकले अवैध छज्जे और ढंके नाले को खोला गया. अभियान से पहले सदर एसडीओ कुमार अनुज ने माइकिंग कर पुलिस लाइन के चारों तरफ अवैध रूप से झोपड़ी में रहनेवाले लोगों को 24 घंटे के अंदर हटने का अल्टीमेटम दिया.
दोपहर 2.30 बजे से अभियान की शुरुआत मोजाहिदपुर थाना के पास पेट्रोल पंप से हुई. वहां सदर एसडीओ कुमार अनुज, डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश कुमार प्रभाकर ने सड़क पर लगनेवाले ऑटो को किनारे किया. वहां पर ऑटो लगने के कारण जाम लगता है. सदर एसडीओ ने ऑटो को एक कतार में लगने की हिदायत दी. तभी सदर एसडीओ की नजर चौधरी ऑटोमाेबाइल की दुकान के आगे सड़क तक रखे गये सामान पर पड़ी. तत्काल उन्होंने सामान को जब्त कर उसे नगर निगम कर्मी से उठाने के लिए कहा. इसके बाद दुकान संचालक संतोष चौधरी को धारा 133 का नोटिस दिया गया. संतोष चौधरी ने पदाधिकारियों से कहा कि यह किसी पार्टी का है, जो सामान ले जायेगा. लेकिन, अफसरों ने उनकी बातों को खारिज कर दिया. वहीं पास में प्रतिमा फर्टिलाइजर एजेंसी के कृष्ण कपूर को भी दुकान के शटर से बाहर सामान रखने पर नोटिस दिया. कुछ दूर आगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मिरजानहाट के बोर्ड को तोड़ दिया. एक्सिस बैंक के मैनेजर को बोर्ड हटाने का नोटिस देने के दौरान उनके प्रतिनिधियों ने सदर एसडीओ से कुछ समय ठहरने की बात कही. इस पर उन्होंने कहा कि पहले से ही काफी समय दिया गया है, अगर ऐसा करेंगे तो सभी समय मांगेंगे. इसके बाद उन्होंने जेसीबी को एक्सिस बैंक के बोर्ड को तोड़ने का निर्देश दिया. अशोका फर्नीचर के अशोक शर्मा को भी नोटिस दिये गये. धीरे-धीरे अतिक्रमण हटाओ दस्ता अलीगंज की ओर बढ़ता गया. अधिकतर दुकानदारों ने नाला के आगे निकले छज्जे तोड़ दिये थे. कुछ अपने दुकान के ऊपर लगे शेड को हटा रहे थे. अभियान के समय आस-पास के लोगों की भीड़ भी थी, जिसे समय-समय पर दूर हटने के लिए कहा जा रहा था.
बाजार समिति के रास्ते को खोल दिया गया है, जिससे वहां पर खोले जा रहे बाजार तक पहुंचने में लोगों को दिक्कत नहीं होगी. समिति में अस्थायी दुकानों के खोलने का आवेदन लगातार लिया जा रहा है. इसमें सड़क से हटाये गये दुकान मालिक को प्राथमिकता दी जायेगी.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ, भागलपुर