पर्यावरण की रक्षा करें प्रकृति से खिलवाड़ नहीं
भागलपुर : बरारी सीढ़ी घाट पर शनिवार को नमामि गंगे योजना पर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन विषय पर गोष्ठी हुई. मौके पर त्रिनेत्र पुस्तक का अवलोकन व भव्य महाआरती हुई. मौके पर बक्सर सांसद ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करें और प्रकृति से हमलोग खिलवाड़ नहीं करें. मौके पर कुलपति रमाशंकर दुबे ने कहा […]
भागलपुर : बरारी सीढ़ी घाट पर शनिवार को नमामि गंगे योजना पर पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन विषय पर गोष्ठी हुई. मौके पर त्रिनेत्र पुस्तक का अवलोकन व भव्य महाआरती हुई. मौके पर बक्सर सांसद ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा करें और प्रकृति से हमलोग खिलवाड़ नहीं करें.
मौके पर कुलपति रमाशंकर दुबे ने कहा कि गंगा को अविरल व निर्मल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो योजना है उसके लिए हम सभी सहभागी बनाकर पतित पावनी गंगा की रक्षा के लिए संकल्प लें. पंडित जटा शंकर राधे के नेतृत्व में महाआारती हुई. मौके पर नंद किशोर पंडित, अरुण कुमार सिंह, बिंदु मिश्रा, रूबी दास, श्वेता सिंह, सज्जन अवस्थी, निरंजन साहा, रामनाथ पासवान, बमबम पांडे, देव कुमार पांडे आदि उपस्थित थे.