जिप अध्यक्ष ने पंचायतों का किया दौरा
भागलपुर : जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने शनिवार को अपने गृह क्षेत्र मिल्की और पर डुमनिया पंचायत का दौरा कर दयनीय स्थिति को देखा. पर डुमनिया पंचायत की स्थिति को देख कहा कि यहां घरों की स्थिति बहुत ही खराब है. पीने के पानी का घोर अभाव है. कुआं से पानी निकाल […]
भागलपुर : जिप अध्यक्ष अनंत कुमार उर्फ टुनटुन साह ने शनिवार को अपने गृह क्षेत्र मिल्की और पर डुमनिया पंचायत का दौरा कर दयनीय स्थिति को देखा. पर डुमनिया पंचायत की स्थिति को देख कहा कि यहां घरों की स्थिति बहुत ही खराब है. पीने के पानी का घोर अभाव है. कुआं से पानी निकाल कर लोग पी रहे हैं. दौरे में पर डुमनिया पंचायत के मुखिया हरिनंदन मंडल, राजो साह,भरत पोद्दार, मनोज मंडल सहित कई लोग थे.