कल साफ होगी लोहिया पुल के नीचे की गंदगी
भागलपुर : प्रभात खबर गंदगी और जलजमाव को लेकर लगातार अभियान चला रहा है, यह सराहनीय है. नगर निगम की कोशिश है कि जल्द से जल्द शहर में जहां कूड़ा जमा है उसे हटा लिया जाये और जहां जलजमाव की स्थिति है, वहां पंप लगा कर पानी हटाया जायेगा. शनिवार को मेयर दीपक भुवानिया ने […]
भागलपुर : प्रभात खबर गंदगी और जलजमाव को लेकर लगातार अभियान चला रहा है, यह सराहनीय है. नगर निगम की कोशिश है कि जल्द से जल्द शहर में जहां कूड़ा जमा है उसे हटा लिया जाये और जहां जलजमाव की स्थिति है, वहां पंप लगा कर पानी हटाया जायेगा. शनिवार को मेयर दीपक भुवानिया ने आश्वासन दिया कि उल्टा पुल के नीचे से कूड़ा उठा लिया जायेगा. पिछले साल नगर आयुक्त ने यहां सफाई करा कूड़ादान लगवाया था, लेकिन निगम ने वहां पर से कूड़ा का उठाव नहीं करवाया और कूड़े का टाल लग गया. मेयर ने कहा कि सोमवार को वहां का कूड़ा साफ करवा दिया जायेगा.