भागलपुर में होगा सातवां गुरु पूर्णिमा महोत्सव
भागलपुर : 19 जुलाई को लाजपत पार्क में सातवां गुरु महोत्सव मनाया जायेगा. शनिवार को शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के स्वयंसेवकों की बैठक लाजपत पार्क में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की उपस्थिति में हुई. बैठक में अंग सहित कोसी इलाके के लोग भी मौजूद थे. बैठक में गुरु महोत्सव पर लाजपत पार्क मैदान […]
भागलपुर : 19 जुलाई को लाजपत पार्क में सातवां गुरु महोत्सव मनाया जायेगा. शनिवार को शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के स्वयंसेवकों की बैठक लाजपत पार्क में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज की उपस्थिति में हुई. बैठक में अंग सहित कोसी इलाके के लोग भी मौजूद थे.
बैठक में गुरु महोत्सव पर लाजपत पार्क मैदान में भव्य धर्म मंच का निर्माण कर रंग बिरंगे फूलों की पंखुड़ियों से सुसज्जित करने का निर्णय लिया गया. आमलोगों के लिए विशाल पंडाल का निर्माण किया जाएगा. शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया की ओर से बेहतर तरीके से व्यवस्था की जाएगी.
अनुमान है कि महोत्सव में पच्चीस हजार से अधिक भक्त पहुंचेंगे. बिहार, झारखंड सहित रांची, धनबाद, बोकारो, लखनऊ, वाराणसी, जयपुर, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता, मुम्बइ आदि शहरों में निवास कर रहे स्वामी के शिष्य इस पावन पर्व पर उपस्थित होकर गुरु जी से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. अगली बैठक 14 जुलाई को होगी.