वी-टू के मैनेजर सहित आठ लोगों पर केस दर्ज
सख्ती. बबरगंज से भोलानाथ पुल तक हटा अवैध कब्जा भागलपुर : जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा. अभियान की शुरुआत बबरगंज थाने के सामने से हुई और इसका अंत भोलानाथ पुल तक पहुंच कर हुआ. लगभग सात घंटे तक बबरगंज हाेते हुए शीतला स्थान चौक से भोलानाथ पुल तक सड़क […]
सख्ती. बबरगंज से भोलानाथ पुल तक हटा अवैध कब्जा
भागलपुर : जिला प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान शनिवार को भी जारी रहा. अभियान की शुरुआत बबरगंज थाने के सामने से हुई और इसका अंत भोलानाथ पुल तक पहुंच कर हुआ. लगभग सात घंटे तक बबरगंज हाेते हुए शीतला स्थान चौक से भोलानाथ पुल तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली. इसमें 500 से ज्यादा मॉल, दुकानों व घरों का चबूतरा तोड़ा गया. साथ ही सीढ़ियां व दुकान के आगे निकले छज्जे को ध्वस्त कर दिया गया. कई मंदिरों के प्रवेश द्वार तक को भी तोड़ा गया. तीन ट्रक सहित कई दुकानों का सामान जब्त किया गया. अभियान की खासियत रही कि कहीं भी लोगों ने न तो कोई विरोध किया, न ही हंगामा हुआ. लोगों ने खुद अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया.
वी-टू के मैनेजर…
इशाकचक इलाके में अतिक्रमण को लेकर वी-टू के मैनेजर सहित आठ लोगों पर इशाकचक थाने में केस दर्ज किया गया. मैनेजर के अलावा सभी सात गुमटी नंबर तीन के दुकानदार थे. सभी को पीआर बांड पर थाना से छोड़ दिया गया.
बैंक से दुकान तक किसी को नहीं बख्शा
सदर अनुमंडलाधिकारी कुमार अनुज के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने कई अवैध दुकानों पर भी बुलडोजर चलाया. कई लोगों को तीन दिन के अंदर खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए अल्टीमेटम दिया गया. दो दर्जन से अधिक दुकानदारों और घरों को नोटिस थमाया गया. दोपहर लगभग एक बजे अभियान की शुरुआत बबरगंज थाने के सामने से हुई. यहां सदर एसडीआे कुमार अनुज ने बाजार समिति के चाहरदीवारी के बगल में अवैध कब्जा हटाया. चाय दुकान की गुमटी की झोपड़ी ध्वस्त कराया. सड़क किनारे खड़ी जीप को जेसीबी से पलटा कर बबरगंज थाने परिसर में किया गया. नगर निगम का अरघड़ा के अवैध कब्जा को लेकर माला देवी काे खाली करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया. दस्ते ने श्रवण इंटरप्राइजेज एंड स्टूडियो का साइन बोर्ड को तोड़ा और विभिन्न प्रकार के कोल्ड ड्रिंक से भरे फ्रिज को जब्त किया.
मंदिर का प्रवेश द्वार तोड़ा :
इसके बाद इशाकचक स्थित नयाचक दुर्गा स्थान का प्रवेश द्वार पर बुलडोजर चलाया गया और चार पिलर पर खड़े छतनुमा प्रवेश द्वार को ध्वस्त हो गया. कुछ लोगों द्वारा दबी जुबान में कुछ से कुछ बोले जाने पर एसडीओ ने इसकी तहकीकात की, तो उन्हें पता चला कि यह जमीन राजकीय मध्य विद्यालय शंकर बाल विकास के नाम है और इस परिसर में दुर्गा स्थान स्थापित है. उन्होंने कार्रवाई की प्रक्रिया तेज की और यहां लगे तीन ट्रक को जब्त करने का आदेश दिया.
भोलानाथ पुल के निकट जब पहुंचे तो दीपक सर्विसिंग प्रकाश मोटर वर्क्स शॉप सेंटर के सामने रोड से ऊंचा नाला पर चबूतरा बनाने के मामले में नोटिस देने का आदेश दिया. अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने इशाकचक स्थित बुढ़िया काली स्थान की मंदिर कमेटी के प्रिय प्रसाद मिश्रा को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर मंदिर के प्रवेश द्वार और अवैध बने दुकान को हटाने की चेतावनी दी. एसडीओ ने प्रिय प्रसाद मिश्रा से बातचीत के दौरान पूछा कि मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड से रजिस्टर्ड है.
जवाब न मेें मिलने पर आगबबूला हुए और कहा कि चंदा किस अधिकार से लिया जाता है. वहीं सड़क किनारे आशीर्वाद अपार्टमेंट के सामने सड़क से ऊंचा नाले पर बना चबूतरा को तोड़ा गया और इस तरह से अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई पूरी हुई.
देर शाम सभी को पीआर बांड पर छोड़ा
अतिक्रमण हटाओ अभियान : 500 से ज्यादा दुकानों, मॉल बैंक, घर-मंिदरों के ध्वस्त िकये गये चबूतरे, सीढ़ियां व छज्जे
कई मंदिरों के प्रवेश द्वार पर भी चला बुलडोजर
कार्रवाई के दौरान तीन ट्रक समेत कई दुकानों के सामान किया गया जब्त
इशाकचक बुढ़िया काली स्थान के प्रवेश द्वार सहित अवैध दुकान हटाने के लिए दी तीन दिनों की मोहलत
25 से अधिक दुकानदारों सहित अन्य को थमाया नोटिस