रिटायर्ड शिक्षक समेत दो घरों में आठ लाख का डाका

सुरसंड (सीतामढ़ी) : पिछले चार दिनों के अंदर जिले में डकैतों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रीगा के शिवनगर गांव में शिक्षिका सावित्री देवी के घर हुई डकैती की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि डकैतों ने सुरसंड के मलाही गांव में दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. शनिवार की रात डकैतों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 6:04 AM

सुरसंड (सीतामढ़ी) : पिछले चार दिनों के अंदर जिले में डकैतों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. रीगा के शिवनगर गांव में शिक्षिका सावित्री देवी के घर हुई डकैती की गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि डकैतों ने सुरसंड के मलाही गांव में दूसरी घटना को अंजाम दे दिया. शनिवार की रात डकैतों ने रिटायर्ड शिक्षक उमाशंकर प्रसाद सिंह समेत दो के घर से नगदी, जेवरात समेत करीब आठ लाख की संपत्ति लेकर चलते बने.

करीब 20 की संख्या में डकैतों ने घटना को अंजाम दिया, जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है. सभी हाफ पैंट व गंजी पहने हुए थे व स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे. सभी कट्टा, बंदूक, तलवार, टेंगारी, रॉड व लाठी-डंडा से लैस थे.

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की. हालांकि, पुलिस को मामले में कोई सफलता
रिटायर्ड शिक्षक समेत…
नहीं मिली है. डकैतों ने गृहस्वामी श्री सिंह की पत्नी शिवकुमारी देवी को धक्का देकर गिरा दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट आयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र पकड़ लिया जायेगा.
खिड़की का रॉड तोड़ किया प्रवेश
रिटायर्ड शिक्षक श्री सिंह के परिजन खाना खाने के बाद गहरी नींद में सोया था. रात करीब एक बजे घर के पूरब दिशा से खिड़की का रॉड तोड़ कर डकैत अंदर प्रवेश किये. एक ने प्रशासन का आदमी कह कर भरमाने का प्रयास किया. इसके बाद डकैत शिवकुमारी देवी, पुत्रवधू रागिनी कुमारी व पौत्र सत्यप्रकाश उर्फ गोपाल कुमार को एक कमरे में बंद कर दिया. चार कमरों का ताला तोड़ कर अलमीरा व ट्रंक से 10 भर सोना, 30 भर चांदी के जेवरात व नगदी लूट लिये.
पड़ोसियों को नहीं लगी भनक
इसके बाद पड़ोसी श्री सिंह के भतीजा व्यवसायी मुरारी सिंह के घर को निशाना बनाया. वहां व्यवसायी के अलावा पत्नी मंजू देवी व मां राम कुमारी देवी को बंधक बना कर दो कमरों से 40 हजार नगद, छह भर सोने के जेवरात, चांदी की नौ प्लेट व दो मोबाइल ले लिया. डकैतों ने इतनी सफाई से घटना को अंजाम दिया कि आसपास के लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहली बार डकैती हुई है. इस संबंध में सत्यप्रकाश उर्फ गोपाल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही
गांव में हुई घटना
चार दिन के भीतर जिले में हुई दूसरी डकैती
व्यवसायी मुरारी सिंह के घर को
भी डकैतों ने बनाया निशाना
– डकैतों ने धक्का देकर शिक्षक की पत्नी को गिराया

Next Article

Exit mobile version