अवैध वसूली के खिलाफ चालकों ने किया जाम
ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा के पास शनिवार की रात अपराधियों ने वाहन चालकों के साथ मारपीट कर उनसे पैसे वसूले. इससे आक्रोशित वाहन चालकों ने रविवार की सुबह बाबा विशु राउत पुल के उत्तरी छोर पर घंटों जाम कर दिया. वे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. […]
ढोलबज्जा : खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा के पास शनिवार की रात अपराधियों ने वाहन चालकों के साथ मारपीट कर उनसे पैसे वसूले. इससे आक्रोशित वाहन चालकों ने रविवार की सुबह बाबा विशु राउत पुल के उत्तरी छोर पर घंटों जाम कर दिया. वे लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम में ट्रक, बस व अन्य सवारी वाहन फंसे रहे. कुछ स्थानीय लोगों ने चालकों को समझा कर जाम हटवाया.
कदवा निवासी पंकज राय, रूदल सिंह, परमानंद राय, संतोष सिंह व अबधेश राय ने प्रदीप मंडल, डब्लू मंडल, विपिन मंडल, शाको मंडल, सुबोध मंडल व शंभू मंडल (सभी गोला टोला कदवा निवासी) के खिलाफ कदवा ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चालकों ने बताया : चालकों ने बताया कि बारिश की बजह से जब गोला टोला और पचगछिया कदवा के बीच की सडक कीचड़मय हो जाती है, तो छोटी सवारी गाडियां गांव की पक्की सड़क होकर गुजरती हैं. आरोपी गाड़ी चालकों से जबरन पैसे वसूलते हैं. शाम को शराब पीकर ये लोग मारपीट करते हैं.
कहते हैं ग्रामीण : कदवा प्रतापनगर निवासी पंकज राय ने बताया कि मैं शनिवार की रात करीब 8:30 बजे भटगामा से मरीज को लेकर नवगछिया अस्पताल जा रहा था. गोला टोला के पास लाठी डंडा लेकर खड़े उक्त आरोपियों ने मेरी गाड़ी के अलावा कई टेंपो, बोलेरो, ट्रैक्टर चाकलों को रोका और गालीगलौज करते हुए एक-एक सौ रुपये देने को कहा. चालकों के इनकार करने पर ये लोग हमारे साथ मारपीट करने लगे. आरोपियों ने हमें धमकी दी कि बिना पैसे दिये नहीं जाने देंगे. पंकज राय ने बताया कि अपराधियों ने मुझे, रूदल सिंह, परमानंद राय, संतोष सिंह व अवधेश राय (सभी कदवा निवासी) को मार कर जख्मी कर दिया.
कदवा ओपी के थानेदार ओमप्रकाश दुबे ने घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा. थानाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा के पास की घटना
वसूली का विरोध करने पर वाहन चालकों को पीटा
कदवा थाना में छह लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी प्राथमिकी