सीसीएम ने किया निरीक्षण

भागलपुर: पूर्व रेलवे के सीसीएम (कैटरिंग) एके सामंतो ने बुधववार की शाम भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन और मालदा डिवीजन के अधिकारियों की क्लास लगायी. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि इस तरह से काम नहीं चलेगा. निरीक्षण के क्रम सीसीएम श्री सामंतो प्लेटफॉर्म चार के एक टी-स्टॉल का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2014 10:09 AM

भागलपुर: पूर्व रेलवे के सीसीएम (कैटरिंग) एके सामंतो ने बुधववार की शाम भागलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्टेशन और मालदा डिवीजन के अधिकारियों की क्लास लगायी. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि इस तरह से काम नहीं चलेगा.

निरीक्षण के क्रम सीसीएम श्री सामंतो प्लेटफॉर्म चार के एक टी-स्टॉल का भी निरीक्षण किया. टी स्टॉल पर कॉफी का रेट पांच रुपया था,लेकिन लिया जा रहा था 10 रुपया. सीसीएम ने तुरंत एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

द्वितीय क्षेणी प्रतीक्षालय में बने पुरुष शौचालय का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण के क्रम में गंदगी पाये जाने पर शौचालय की देखरेख कर रहे एजेंसी पर एक हजार रुपया का जुर्माना लगाया. एक नंबर प्लेटफॉर्म के आगे गाड़ी के डिजिटल चार्ट अपडेट नहीं होने पर उन्होंने कहा कि ए वन श्रेणी के भागलपुर स्टेशन का यही हाल है. व्यवस्था को ठीक करें. उन्होंने कई अधिकारियों का निरीक्षण के क्रम में क्लास भी लिया. निरीक्षण के क्रम में सीजी वी गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद, एके मुमरू सहित कई अधिकारी थे.

Next Article

Exit mobile version