अतिक्रमण हटाएं,गरीबों को नहीं करें परेशान
तीन संघर्ष समिति के बुलावे पर पहुंचे भाजपा नेता भागलपुर : फुटकर दुकानदार संघ, घंटाघर फुटकर दुकानदार बचाओ संघर्ष समिति और पुर्नवास एकता मंच के बुलावे पर सोमवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है वह ठीक है, गरीब जनता को परेशान नहीं किया […]
तीन संघर्ष समिति के बुलावे पर पहुंचे भाजपा नेता
भागलपुर : फुटकर दुकानदार संघ, घंटाघर फुटकर दुकानदार बचाओ संघर्ष समिति और पुर्नवास एकता मंच के बुलावे पर सोमवार को टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज पहुंचे भाजपा नेता अर्जित शाश्वत चौबे ने कहा कि प्रशासन अतिक्रमण हटा रहा है वह ठीक है, गरीब जनता को परेशान नहीं किया जाये और ना ही उन पर लाठियां बरसायी जाये. निगम द्वारा 58 दुकानें घंटाघर में स्थापित की गयी थी और ये दुकानदार वहां व्यवसाय कर रहे थे.
भाजपा नेता ने कहा कि इन दुकानदारों की संवेदनशील स्थिति को देखकर जिला प्रशासन अस्थायी रूप से इस क्षेत्र में चर्च परिसर, सदर अस्पताल, लाजपत पार्क, टीचर्स ट्रेनिंग ग्राउंड और सैंडिस कंपाउंड में व्यवस्था करे, ताकि इन दुकानदारों की रोजी-रोटी चलती रहे. इस मौके पर भाजपा नेत्री बिंदु मिश्रा, जिला मंत्री रामनाथ पासवान, श्वेता सिंह, सुधीर चौधरी सहित कई नेता उपस्थित थे.