आसान नहीं है ड्राइविंग लाइसेंस स्मार्ट कार्ड बनाना
जनवरी के लाइसेंस फॉर्म पर ही बन रहा स्मार्ट कार्डप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]
जनवरी के लाइसेंस फॉर्म पर ही बन रहा स्मार्ट कार्ड
भागलपुर : जिला परिवहन विभाग ड्राइविंग लाइसेंस के स्मार्ट कार्ड बनाने में पीछे चल रहा है. कुछ माह पहले स्मार्ट कार्ड खत्म होने के कारण स्मार्ट कार्ड बनाने का काम बंद था. कुछ माह पूर्व इस कार्ड के बनाने का काम शुरू हुआ था. लेकिन महीनों तक कार्ड के अभाव में लाइसेंस बनाने के फॉर्म लंबित हो गये थे. कार्ड नहीं रहने के कारण परिवहन विभाग ने स्थायी लाइसेंस बनाना बंद कर दिया था. कार्ड आनेे के बाद इस स्मार्ट कार्ड बनाने का काम फिर से शुरू हो गया. अभी यह स्थिति है कि जनवरी 2016 के स्थायी लाइसेंस के फॉर्म का आवेदन पर कार्ड बनाने का काम चल रहा है.
अभी भी विभाग कार्ड बनाने में पीछे चल रहा है. हर दिन विभाग लगभग सौ से अधिक स्थायी लाइसेंस वाले फॉर्म पर कार्ड बना रहा है. यह काम अभी काफी तेजी से चल रहा है ताकि पांच माह के अंतराल को यह संख्या बहुत ही कम हो जाये. इसके लिए विभाग तेजी से काम कर रहा है. विभाग चाह रहा है जल्द से जल्द यह काम पूरा हो. स्मार्ट कार्ड के कुछ महीने नहीं रहने के कारण यह स्थिति बनी हुई है. अभी भी लोग अपने कार्ड के लिए कार्यालय आते हैं,लेकिन कार्ड नहीं बनने के कारण लौट जाते हैं.
स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए स्मार्ट कार्ड बनाने का काम तेजी से हो रहा है. परिवहन कार्यालय की ओर से पूरी कोशिश है कि सब को समय पर यह कार्ड मिल जाये.
संजय कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी