बच्ची गंभीर

मिस्त्री व मजदूर बच्ची को घर से उठा कर दे रहे थे बलि मां के शोर मचाने पर पकड़ाये माउंट असीसि की शिक्षिका से सोने की चेन छीनी भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में घर जा रही माउंट असीसि की शिक्षिका रश्मि झा के गले से उच्चकों ने सोमवार को सोने चेन छीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2016 4:01 AM

मिस्त्री व मजदूर बच्ची को घर से उठा कर दे रहे थे बलि

मां के शोर मचाने पर पकड़ाये

माउंट असीसि की शिक्षिका से सोने की चेन छीनी
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक में घर जा रही माउंट असीसि की शिक्षिका रश्मि झा के गले से उच्चकों ने सोमवार को सोने चेन छीन ली और फरार हो गये. शिक्षिका स्कूल में छुट्टी होने के बाद गली के रास्ते इशाकचक घर जा रही थी. इसी दौरान पैदल तेज रफ्तार से चल रहा युवक गले से सोने का चेन छिनतई कर भाग निकला. घटना दोपहर ढ़ाई बजे की है. महिला ने अज्ञात उच्च्का के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि जिस रास्ते से
माउंट असीसि की…
सोने की चेन छिनतई कर उच्च्का भागा है उस रास्ते में कुछ जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है. सीसीटीवी कैमरा के जरिये उस युवक तक पहुंचा जायेगा. सीसीटीवी में युवक का भागते हुए तसवीर कैद हाे गयी है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जायेगा. मालूम हो कि शहर में चेन छिनतई की घटना लगातार बढ़ रही है. दो दिनों के अंदर अलग-अलग थानाें में तीन महिलाओं के गले से सोने की चेन छिनतई की गयी है. पुलिस को चेन छिनतई गिरोह के सदस्य को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पा रही है. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि चेन छिनतई गिरोह के सदस्य को जल्द पकड़ा जायेगा. इसे लेकर पुलिस ने अपना काम गुप्त तरह से शुरू कर दिया है. सभी थानाध्यक्षों को छिनतई मामले की जांच के लिए विशेष निर्देश दे दिये गये हैं. जल्द ही चेन छिनतई गिरोह के अपराधी पुलिस के हिरासत में होंगे.

Next Article

Exit mobile version