सुलतानगंज के कांवरिया पथ से हटाया जायेगा अतिक्रमण
डीएम ने श्रावणी मेले को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सुलतानगंज के कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इसके लिए 13 और 14 जुलाई को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. सुलतानगंज चौक से लेकर शिवनंदनपुर के पास जेसीबी से अवैध कब्जे को तोड़ा जायेगा. उन्होंने सभी […]
डीएम ने श्रावणी मेले को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा
भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने सुलतानगंज के कांवरिया पथ से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया है. इसके लिए 13 और 14 जुलाई को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. सुलतानगंज चौक से लेकर शिवनंदनपुर के पास जेसीबी से अवैध कब्जे को तोड़ा जायेगा. उन्होंने सभी विभागों से 15 जुलाई तक अपनी तैयारी को पूरा करने के लिए कहा, ताकि 16 जुलाई के दौरे में किसी भी तरह की कमी नहीं दिखाई दे. डीएम अपने वेश्म में मंगलवार को श्रावणी मेले की व्यवस्था को लेकर समीक्षा कर रहे थे.
डीएम ने कहा कि कांवरिया पथ पर बालू की मात्रा और बढ़ायी जायेगी. पतला गुणवत्ता वाले बालू की भराई होने से कांवरियों को चलने में आसानी होगी. उन्होंने बिजली विभाग को 15 जुलाई तक अपने सभी जर्जर तार को दुरुस्त करने और अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने के लिए कहा है. पीएचइडी द्वारा बनाये गये शौचालय में दरवाजे और पानी की सुविधा शुरू नहीं हो पायी है. इस बात की जानकारी पिछले दिनों जांच के बाद दी गयी.
डीएम ने जल्द से जल्द दरवाजा लगाने, आरओ सिस्टम लगाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि घाट के किनारे श्रद्धालुओं को अलर्ट करने के लिए डबल बैरिकेडिंग किया जायेगा. उन्होंने श्रावणी मेला की लाइव वेबकास्टिंग की तैयारी के लिए कहा. एसएसपी ने श्रावणी मेला की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग सरकार से करने की बात कही. इस अवसर पर एसएसपी मनोज कुमार, अपर समाहर्ता(राजस्व) हरिशंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, मेला दंडाधिकारी डीसीएलआर सुबीर रंजन, एसडीसी दीपु कुमार, डीएसपी (विधि व्यवस्था) राजेश कुमार प्रभाकर, एसडीसी अमलेंदु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार आदि उपस्थित थे.
कई ट्रेनों का ठहराव होगा सुल्तानगंज में
इस श्रावणी मेला में सुल्तानगंज स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव काे लेकर डिवीजन द्वारा सूची जारी कर दी गयी है. एरिया मैनेजर आलाेक कुमार सिंह ने बताया कि यशवंतपुर-भागलपुर एक्सप्रेस,भागलपुर -अजमेर शरीफ एक्सप्रेस,मालदा टाउन आनंद बिहार एक्सप्रेस,मालदा टाउन न्यू दिल्ली एक्सप्रेकस और गया कामाख्या एक्सप्रेस का ठहराव सुल्तानगंज में मेले तक किया जायेगा.