9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती पत्नी को मां, भाई और बहन के साथ मिल कर पति ने पीटा

सात माह की गर्भवती नुरुण निशा से दो लाख रुपये व गाड़ी की मांग भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मुगलपुरा निवासी बीबी नुरुण निशा ने अपने पति, सास, ननद और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है. सात महीने की गर्भवती बीबी नुरुण निशा ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत की. बीबी […]

सात माह की गर्भवती नुरुण निशा से दो लाख रुपये व गाड़ी की मांग

भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद मुगलपुरा निवासी बीबी नुरुण निशा ने अपने पति, सास, ननद और देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है. सात महीने की गर्भवती बीबी नुरुण निशा ने मंगलवार को एसएसपी से मिलकर शिकायत की. बीबी नुरुण ने कहा है कि 11 जुलाई को पति, सास, ननद और देवर ने मिलकर उसे बुरी तरह से पीटा. उसने आरोप लगाया कि ससुराल वाले उसका बच्चा खराब करने की कोशिश कर रहे थे. बीबी नुरुण निशा ने ससुराल वालों पर दो लाख रुपये और गाड़ी की मांग पूरी नहीं हाेने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.
बबरगंज थाना से भगा दिया : बीबी नुरुण निशा ने कहा है कि उसे ससुराल वालों ने लाठी-डंडे और मुक्के से पेट पर मार कर घायल कर दिया. उसे एक कमरे में बंद कर दिया. बाहर के लोग घर के अंदर आना चाहे तो गेट बंद कर उन्हें रोक दिया गया. किसी ने बीबी नुरुण निशा की मां को खबर कर दिया. उसके माता-पिता पहुंचे और जबरदस्ती गेट खुलवाया और बेटी को लेकर वहां से आ गये. बीबी नुरुण निशा को साथ लेकर उसके माता-पिता बबरगंज थाना गये पर पुलिस ने उन्हें थाना से भगा दिया. नुरुण को इलाज के लिए अस्पताल ले गये तो वहां इंज्युरी रिपोर्ट नहीं होने के कारण उसका इलाज नहीं किया गया. वे लोग दोबारा थाना गये तब भी पुलिस ने उनकी नहीं सुनी. 2015 को हुआ था निकाह : बीबी नुरुण निशा ने बताया कि उसका मो नकीमुद्दीन के साथ नौ दिसंबर 2015 को उसका निकाह हुआ. निकाह के बाद से ही उसका पति नकीमुद्दीन, सासा बीबी तेतरी, ननद देवर मो अरमान व ननद दहेज के लिए उसके साथ खराब बरताव करने लगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें