युवती की हत्या कर शव बोरे में बंद कर फेंका
हबीबपुर थाना क्षेत्र के धोबिया काली रोड स्थित मुखड़ा तालाब के पास मिला शव नाइटी पहने युवती के शव को देख जतायी जा रही दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेेत्र स्थित धोबिया काली रोड स्थित मुखड़ा तालाब के पास युवती का शव बोरे में बंद मिला. तालाब किनारे बोरे में […]
हबीबपुर थाना क्षेत्र के धोबिया काली रोड स्थित मुखड़ा तालाब के पास मिला शव
नाइटी पहने युवती के शव को देख जतायी जा रही दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
भागलपुर : हबीबपुर थाना क्षेेत्र स्थित धोबिया काली रोड स्थित मुखड़ा तालाब के पास युवती का शव बोरे में बंद मिला. तालाब किनारे बोरे में मिले युवती के शव के गले में गमछा बंधा मिला है. युवती ने नाइटी पहन रखा था. युवती के शव को देखने के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है. युवती का शव बोरे में पाये जाने की खबर मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
हाथ पैर में चोट के निशान थे : पोस्टमार्टम हाउस में युवती के शव को महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में बाेरे से निकाला गया. युवती के हाथ और पैर में चोट के निशान पाये गये. शरीर में चोट के निशान और गले में गमछा बंधे होने से इस बात की आशंका है कि युवती ने जबरदस्ती का विरोध किया होगा जिसके बाद उसकी पिटाई भी की गयी.
रात भर कहां रखा शव को ? : हबीबपुर के धोबिया काली रोड स्थित मुखड़ा तालाब के आस-पास के लोगों का कहना है कि युवती के शव को मंगलवार की दोपहर में वहां लाकर फेंका गया है.
युवती के शव को देख कर ऐसा लग रहा कि उसकी हत्या सोमवार की रात में ही हो गयी थी. ऐसे में सवाल उठता है कि युवती की हत्या अगर सोमवार की रात में ही हो गयी तो पूरी रात उसके शव को कहां छिपा कर रखा गया. आखिर दोपहर में उसके शव को फेंकने की हिम्मत कौन कर सकता है. और यह भी सवाल है कि बोरे में भर कर युवती के शव को वहां फेंकते हुए किसी ने देखा कैसे नहीं. युवती का शव उस तालाब के पास तक कैसे लाया गया यह भी किसी को पता नहीं चल सका है.
पहचान छिपाने को मार दिया युवती को ?
युवती के गले में गमछा बंधे होने, उसके हाथ व पैर में चोट और शरीर पर खून के दाग से यह लगभग साफ हो गया है कि उसकी हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि युवती ने दुष्कर्म करने वाले को पहचान लिया हो. आशंका व्यक्त की जा रही है अपनी पहचान छिपाने के लिए दुष्कर्मी ने युवती की हत्या कर दी. युवती के शव की स्थिति देख कर यह भी लग रहा कि उसके साथ दुष्कर्म करने और उसकी हत्या करने वालों में एक से ज्यादा लोग शामिल रहे होंगे.
तरह-तरह की हो रही है बातें, सोमवार की रात हत्या की आशंका, मंगल को दिन में फेंका शव
युवती के शव को देखने के बाद सोमवार की रात दुष्कर्म कर उसकी गला दबा कर हत्या करने की आशंका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह काफी व्यस्त रोड है और सुबह से उस रोड पर काफी संख्या में लोग चलने लगते हैं. सुबह से दोपहर वहां किसी ने भी बोरे में शव का नहीं देखा. लोगों ने कहा कि मंगलवार को दोपहर में कुछ देर तक बारिश हुई थी. बारिश के बाद किसी ने शव को वहां फेंका. युवती कौन है, उसके साथ दुष्कर्म कहां हुआ और किसने उसके शव को वहां फेंका इस बात की सभी चर्चा कर रहे थे. शव के मिलने की खबर फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गये.