कहां जा रहे हम, तार-तार हो रहे रिश्ते

शर्मनाक : हबीबपुर में युवती की तो नौलखा के पास मिली नवजात की लाश शहर में मंगलवार को कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जो यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर कहां जा रहा हैं हम. हबीबपुर में बोरे में बंद एक युवती की लाश मिली. उसके साथ दुष्कर्म की आशंका है. पुलिस को यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 5:48 AM

शर्मनाक : हबीबपुर में युवती की तो नौलखा के पास मिली नवजात की लाश

शहर में मंगलवार को कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जो यह सोचने पर मजबूर करती हैं कि आखिर कहां जा रहा हैं हम. हबीबपुर में बोरे में बंद एक युवती की लाश मिली. उसके साथ दुष्कर्म की आशंका है. पुलिस को यह भी आशंका है किसी जान-पहचान वाले ने ही उसकी हत्या कर लाश ठिकाने लगा दी. दूसरी ओर नौलखा के पास एक नवजात बच्ची की लाश मिली. क्यों, कैसे जैसे कई सवाल के जवाब एक नवजात बच्ची की लाश मिलने के बाद यूं ही मिल जाते हैं.
वैसे इस मामले की पुलिस अभी जांच कर रही है. बच्ची के बारे में कोई खास जानकारी नहीं है. एक और घटना बबरगंज थाना क्षेत्र की. एक गर्भवती महिला की इसलिए पति सहित पूरे परिवार ने पिटाई कर दी कि वह मांगी जा रही दहेज की राशि देने में असमर्थ थी.

Next Article

Exit mobile version