आंशिक पथराव के बाद प्रशासन सख्त
तातारपुर से अांबेडकर चौक तक चला बुलडोजर अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मंगलवार को तातारपुर चौक से आंबेडकर चाैक तक प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान विरोध करते हुए लाेगों ने आंशिक पथराव किया, जिसपर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया. पुलिस ने विरोध कर रहे एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया. भागलपुर : भारी पुलिसिया […]
तातारपुर से अांबेडकर चौक तक चला बुलडोजर
अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान मंगलवार को तातारपुर चौक से आंबेडकर चाैक तक प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान विरोध करते हुए लाेगों ने आंशिक पथराव किया, जिसपर प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया. पुलिस ने विरोध कर रहे एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया.
भागलपुर : भारी पुलिसिया अमले के साथ मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर तातारपुर चौक से लेकर आंबेडकर चौक तक चला. इस दौरान तातारपुर गली में अतिक्रमण हटा रही टीम पर आंशिक पथराव भी हुआ. लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के कारण माहौल शांत हो गया.
दोपहर साढ़े 12 बजे से लेकर शाम साढ़े सात बजे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान करीब तीन दर्जन से अधिक अस्थायी-स्थायी मकान-दुकान ढहाये गये. इस दौरान विरोध करने पर करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
अभियान के दौरान सतर्क था प्रशासन : संवेदनशील माने जा रहे तातारपुर से लकर परबत्ती चौक के बीच चलने वाले अभियान को लेकर प्रशासन सतर्क तो लोग सशंकित थे.
हालांकि इस क्षेत्र में रहनेवाले लोगों ने स्वत: ही अतिक्रमण हटा लिया था. बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ अतिक्रमित जगहों को खाली कराया. प्रशासन ने सबसे पहले तातारपुर चौक स्थित सलीम हबीब के सामने बने चबूतरे को तोड़ा और मो सलीमुद्दीन के सिलाई सेंटर को अतिक्रमण का नोटिस थमा दिया. यहीं पर होटल आशियाना, होटल सबा द्वारा किये गये अतिक्रमण को ढहा दिया गया.
बैंक के बाेर्ड को भी तोड़ा : परबत्ती चौक पर करीब आधा दर्जन मकानों एवं दुकानों तथा एसबीआइ व एचडीएफसी के साइनबोर्ड पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोंज कर दिया. यही नहीं परबत्ती चाैक स्थित कामेश्वर यादव के खटाल के सामने बनी तीन दुकानों को प्रशासन ने तोड़कर जमींदाेज किया तथा नोटिस थमाया. यहीं पर एक होमियोपैथिक चिकित्सक को भी नोटिस थमाया गया. शाम सात बजे के करीब प्रशासनिक अमला अांबेडकर चौक,
धोबिया टोला पहुंचा और यहां पर कुछ कच्चे मकानों को तोड़ा. अंबेडकर चौक से लेकर विश्वविद्यालय की ओर जाने वाली गली में विवि की चहारदीवारी से सटे करीब 30-40 कच्चे मकान को बुलडोजर ने ध्वस्त कर दिया. इसी के साथ मंगलवार काे प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान करीब साढ़े सात बजे थम गया. इस पूरे अभियान के दौरान एसडीओ कुमार अनुज के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस, नगर निगम व स्थानीय प्रशासन के कर्मचारी मौजूद थे.
विरोध करने वाले एक दर्जन लोग गिरफ्तार
किसी को नहीं बख्शा
अतिक्रमण की जद में जो भी मिला उसे हटा दिया गया. तातारपुर स्थित अल मसूद मेंसन, भारत पेट्रोल पंप(जैन पेट्रोल पंप), कोचिंग इंस्टीच्यूट, एसपी साइकिल, रहमान नर्सिंग होम, असानंदपुर स्थित मुस्लिम माइनाॅरिटी कॉलेज के आंशिक अतिक्रमण को हटाया गया. यही नहीं सालों से काबिज दिनेश चौधरी के खटाल को प्रशासन ने तोड़ दिया और विरोध करने पर दिनेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया.
तातारपुर और परबत्ती को खाली करने के बाद आदमपुर से नाथनगर के रास्ते को खाली कराया जायेगा. लोग खुद अतिक्रमण को हटा लें, अन्यथा जेसीबी से उनके अवैध कब्जे तोड़े जायेंगे. जिन दुकान के शटर के आगे सामान रखा मिल रहा है, उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो रही है.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ
तातारपुर गली में छिटपुट विरोध : इसके बाद प्रशासन बुलडोजर के साथ तातारपुर गली की ओर चला. इस गली में आगे जाने पर रेलवे ट्रैक के किनारे बनी एक गुमटी को उजाड़ दिया गया. इसी दौरान अपराह्न 2:05 बजे जब अतिक्रमण हटाया जा रहा था और एसडीओ कुमार अनुज, सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर तातारपुर चौक पर थे, तो तातारपुर गली में रहनेवालों ने पथराव कर दिया. जवाब में एसडीओ व सिटी डीएसपी की अगुवाई में पुलिस ने जमीन पर लाठियां पटक कर भीड़ को तितर-बितर किया.