युवती की हत्या कर शव को फेंका

अपराध. हबीबपुर थाना क्षेत्र के मुखड़ा तालाब के पास मिला बोरे में शव हबीबपुर थाना क्षेेत्र स्थित धोबिया काली रोड स्थित मुखड़ा तालाब के पास युवती का शव बोरे में बंद मिला. तालाब किनारे बोरे में मिले युवती के शव के गले में गमछा बंधा मिला है. भागलपुर : युवती के शव को देखने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:32 AM

अपराध. हबीबपुर थाना क्षेत्र के मुखड़ा तालाब के पास मिला बोरे में शव

हबीबपुर थाना क्षेेत्र स्थित धोबिया काली रोड स्थित मुखड़ा तालाब के पास युवती का शव बोरे में बंद मिला. तालाब किनारे बोरे में मिले युवती के शव के गले में गमछा बंधा मिला है.
भागलपुर : युवती के शव को देखने के बाद दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है. युवती ने नाइटी पहन रखा था. युवती का शव बोरे में पाये जाने की खबर मिलते ही सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है.
नाइटी पहने युवती के शव को देख जतायी जा रही दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
पहचान छिपाने को मार दिया युवती को !
युवती के गले में गमछा बंधे होने, उसके हाथ व पैर में चोट और शरीर पर खून के दाग से यह लगभग साफ हो गया है कि उसकी हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म किया गया. दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह हो सकता है कि युवती ने दुष्कर्म करने वाले को पहचान लिया हो.
हाथ-पैर में चोट के निशान थे
पोस्टमार्टम हाउस में युवती के शव को महिला पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में बाेरे से निकाला गया. युवती के हाथ और पैर में चोट के निशान पाये गये. शरीर में चोट के निशान और गले में गमछा बंधे होने से इस बात की आशंका है कि युवती ने जबरदस्ती का विरोध किया होगा जिसके बाद उसकी पिटाई भी की गयी.
सोमवार की रात की गयी हत्या
युवती के शव को देखने के बाद सोमवार की रात दुष्कर्म कर उसकी गला दबा कर हत्या करने की आशंका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह काफी व्यस्त रोड है और सुबह से उस रोड पर काफी संख्या में लोग चलने लगते हैं. सुबह से दोपहर वहां किसी ने भी बोरे में शव का नहीं देखा. लोगों ने कहा कि मंगलवार को दोपहर में कुछ देर तक बारिश हुई थी. बारिश के बाद किसी ने शव को वहां फेंका. युवती कौन है, उसके साथ दुष्कर्म कहां हुआ और किसने उसके शव को वहां फेंका इस बात की सभी चर्चा कर रहे थे. शव के मिलने की खबर फैलते ही वहां काफी संख्या में लोग पहुंच गये.

Next Article

Exit mobile version