वरीय अधिवक्ता जनार्दन तिवारी व विजय भगत के निधन पर शोकसभा
शोक सभा के बाद न्यायिक कार्य से दूर रहे अधिवक्ताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के […]
शोक सभा के बाद न्यायिक कार्य से दूर रहे अधिवक्ता
भागलपुर. जिला विधिज्ञ संघ के प्रशाल में बुधवार को वयोवृद्ध वरीय अधिवक्ता जनार्दन तिवारी के निधन पर शोक सभा हुई. इस दौरान संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल के साथ अन्य सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा. इस दौरान विजय कुमार भगत को भी श्रद्धांजलि दी गयी. संघ के संयुक्त सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि जनार्दन तिवारी ने वर्ष 1969 में संघ की सदस्यता ली थी. वह 74 वर्ष तक व्यवहार न्यायालय में केसों की पैरवी की.
अधिवक्ता विजय कुमार भगत का निधन 30 जून को हुआ था. वह वर्ष 2011 से संघ से जुड़े हैं. शोक सभा के बाद न्यायिक कार्य से अधिवक्ता दूर रहे. मौके पर महासचिव संजय कुमार मोदी, उपाध्यक्ष जय करण गुप्ता, वीरेश कुमार मिश्रा, निशित कुमार मिश्रा, अजय कुमार गोस्वामी, इस्माइल खां, बुलबुल चौधरी आदि उपस्थित थे.