सावधानी. कभी गरमी तो कभी बारिश
मौसम कभी ठंडा, कभी गरम तो कभी ऊमस का हो रहा है. हर रोज हर घंटे बदल रहे मौसम का मिजाज लोगों की तबीयत को खराब कर सकता है.
भागलपुर : रात सामान्य से अधिक गरम व दिन का पारा सामान्य से नीचे रहना सांस व एलर्जी के मरीजों को परेशानी का सबब बन रहा है. मायागंज हॉस्पिटल के मेडिसिन की ओपीडी में रोजाना 350 से 400 मरीज आ रहे हैं. इनमें ज्यादातर सांस के रोगी हैं. शिशु रोग के ओपीडी में आने वाले बच्चों में वायरल फीवर, निमोनिया के मरीज ज्यादा हैं. इस मौसम में सांस के रोगियों की भी परेशानी बढ़ी है. दिन ठंडा और रात गरम हो रही है. इस स्थिति में लोगों को वाॅयरल होने का सबसे अधिक खतरा बढ़ गया है. अस्पतालों में भी मरीज बढ़ रहे हैं.
चिकित्सकों की मानें तो खांसने और छींकने से संक्रमण हवा के जरिये तेजी से फैलता है और परिवार के दूसरे सदस्य भी इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. इस मौसम में इसका ध्यान रखें. पानी को उबाल व छान कर इस्तेमाल करें. मरीज खांसते या छींकते समय रूमाल का उपयोग करें. बाजार में बिक रहे खान-पान की चीजों से दूरी बनाये. डॉक्टर द्वारा दी जानेवाली दवाओं का कोर्स पूरा करें. बरसात में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. बिना डॉक्टर की सलाह के दवाओं का उपयोग न करें.