भारी मात्रा में शराब बरामद पिता-पुत्र गिरफ्तार

गोपालपुर : गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के जंगल सिंह के घर छापेमारी कर दस कार्टन विदेशी शराब बरामद की. मौके से जंगल सिंह और उसके पुत्र छोटू को गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया के एसडीपिओ मुकुल कुमार रंजन ने गोपालपुर थाना में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि इस छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 2:38 AM

गोपालपुर : गोपालपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के जंगल सिंह के घर छापेमारी कर दस कार्टन विदेशी शराब बरामद की. मौके से जंगल सिंह और उसके पुत्र छोटू को गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया के एसडीपिओ मुकुल कुमार रंजन ने गोपालपुर थाना में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि इस छापेमारी अभियान में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जायेगी. छापेमारी टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव कर रहे थे. टीम में दारोगा डीडी पांडे, जमादार राजदेव यादव, रामाकांत सिंह, सुनील सिंह और बीएमपी के जवान थे. जब्त शराब झारखंड निर्मित है.

नशे की हालत में गिरफ्तार युवक को भेजा जेल : सन्हौला. नशे की हालत में गिरफ्तार प्रह्लाद साह को सन्हौला पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष पवन कुमार के बयान पर प्रह्लाद साह ग्राम ललमटिया थाना धनकुंड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गेरूआ नदी में घाट पर शराब पीकर मुख्य मार्ग पर हंगामा कर रहे प्रह्लाद साह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

Next Article

Exit mobile version