मठ की जमीन को लेकर विवाद गहराया

गोराडीह : प्रखंड के संतनगर सतजोरी में मठ की जमीन से उत्पादित फसल को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. गोराडीह के सीओ सत्यनारायण पासवान भी इस मसले को सुलझाने में लगे हैं. बुधवार को भी उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व मठ के महंत के साथ बैठक की. घंटों चली बैठक बेनतीजा रही. सीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 2:39 AM

गोराडीह : प्रखंड के संतनगर सतजोरी में मठ की जमीन से उत्पादित फसल को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. गोराडीह के सीओ सत्यनारायण पासवान भी इस मसले को सुलझाने में लगे हैं. बुधवार को भी उन्होंने ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व मठ के महंत के साथ बैठक की. घंटों चली बैठक बेनतीजा रही. सीओ का कहना है कि मठ के महंत के कारण ही विवाद बढ़ा है. ग्रामीणों का कहना है कि मठ में करीब 45 एकड़ नौ डिसमल जमीन है. लेकिन,

उक्त जमीन से उत्पादित फसल से प्राप्त राशि को मठ के विकास पर खर्च नहीं किया जाता है. मठ के महंत भी मठ से बाहर ही रहते हैं और कभी कभार आते हैं. महंत मठ के विकास में रुचि नहीं लेते. इस कारण ग्रामीणों ने इस वर्ष फसल की आमदनी स्वयं खर्च करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एक कमेटी गठित की जायेगी. महंत ग्रामीणों से इस निर्णय से सहमत नहीं हैं. उनका कहना है कि मठ की देखभाल मठ के पदाधिकारी ही करेंगे.

कहते हैं सीओ : सीओ सत्यनारायण पासवान ने कहा कि मठ के महंत ही इस मामले में दोषी हैं. वह मठ में भी कभी कभार ही रहते हैं तथा अनुचित कार्यो में ही लिप्त रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version