profilePicture

गंदगी से भरा शहर, स्मार्ट बनाइए : आयुक्त

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को काफी तल्ख तेवर में दिखे. उन्होंने शहर में गंदगी के साथ-साथ अन्य प्रमुख पांच समस्याओं के जल्द निराकरण का संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम अफसरों को साफ लहजे में कह दिया कि शहर में गंदगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 2:43 AM

भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को काफी तल्ख तेवर में दिखे. उन्होंने शहर में गंदगी के साथ-साथ अन्य प्रमुख पांच समस्याओं के जल्द निराकरण का संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया. उन्होंने नगर निगम अफसरों को साफ लहजे में कह दिया कि शहर में गंदगी है,

इस बात को मानना होगा. शहरी क्षेत्र से गंदगी हटाइये और शहर को स्मार्ट बनाइये. सड़क किनारे नालों की व्यवस्था पर ध्यान दीजिए. सभी नाला को दुरुस्त करते हुए उन्हें ढंके. वे अपने वेश्म में बुधवार को निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर समीक्षा कर रहे थे.

गंदगी से भरा…
शहरी क्षेत्र के चार अन्य प्रमुख समस्याओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सड़कों से लेकर गलियों तक चलाने की जरूरत है. गलियों में लोगों ने सड़क को अतिक्रमित कर लिया है, जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है. जाम लगता है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह के अतिक्रमण पर बधाई देने पर आयुक्त ने कहा कि बधाई देना है तो डीएम को दीजिये. मैं सिर्फ मॉनीटरिंग के लिए बैठा हूं और मॉनीटरिंग करूंगा.
नगर निगम क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा
अतिक्रमण हटाआे अभियान को गलियों तक लाने की जरूरत
कचरे को गंगा में बहाने के बजाय डंपिंग यार्ड में डालें
शहर के चार-पांच जगहों पर कियोस्क का निर्माण हो
डंपिंग यार्ड एप्रोच पथ के लिए खरीदें जमीन: आयुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्र से एकत्र होनेवाले कचरे को गंगा में बहाने के बजाय डंपिंग यार्ड में डाला जाये. भागलपुर में डंपिंग यार्ड के बारे में डीएम आदेश तितरमारे ने जानकारी दी कि नवगछिया में जगह की तलाश की गयी है. नगर आयुक्त ने कहा कि डंपिंग यार्ड तक एप्रोच पथ के लिए जमीन की दिक्कत है. प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि एप्रोच पथ के लिए जमीन की खरीद की जाये और डंपिंग यार्ड को जल्द से जल्द बनाया जाये.
उन्होंने अतिक्रमण के बाद दुकानदारों के पुनर्वास पर चर्चा की. प्रमंडलीय आयुक्त ने निर्देश दिया कि पटना की तर्ज पर शहर में चार से पांच जगहों को चिह्नित करें. वहां पर छोटे स्तर के कियोस्क निर्माण करें. विभिन्न जगहों के कियोस्क में अलग-अलग चीजों की बिक्री की सुविधा हो. इस अवसर पर मेयर दीपु भुवानियां, उप मेयर प्रीति शेखर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version