कच्चा कांवरिया पथ पर बालू बिछाने के काम में आयी तेजी

सुलतानगंज : कच्चा कांवरिया पथ पर बालू बिछाने के काम में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद तेजी आयी है. गुरुवार को पथ प्रमंडल बांका के कई अधिकारियों ने चल रहे काम का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग के कनीय अभियंता अनमोल प्रसाद ने बताया कि जीरो किमी से 28 वें किमी तक महीन बालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 5:50 AM

सुलतानगंज : कच्चा कांवरिया पथ पर बालू बिछाने के काम में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद तेजी आयी है. गुरुवार को पथ प्रमंडल बांका के कई अधिकारियों ने चल रहे काम का निरीक्षण किया. इस दौरान विभाग के कनीय अभियंता अनमोल प्रसाद ने बताया कि जीरो किमी से 28 वें किमी तक महीन बालू बिछाने का कार्य किया जायेगा.

पूरे पथ पर छह इंच बालू दिया जायेगा. बालू की गुणवत्ता की भी जांच की गयी. अधिकारियों ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुरूप बालू की गुणवत्ता सही पायी गयी. पूरे दो माह तक कार्यों का मेंटेंनेंस किया जायेगा. बालू की आपूर्ति पूरी कर ली गयी है. संवेदक को कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने का भी निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version