कमाई करोड़ों की, सुविधा नदारद
सुलतानगंज : श्रावणी मेला में अजगैवी नगरी से लेकर देवघर तक पूरे कांवरिया पथ पर कई को रोजगार मिलता है. एक से दो माह तक कमाई के बाद सालों भर परिवार का भरण पोषण होता है. करोड़ों की कमाई के बावजूद जैसे-तैसे सुविधा शिव भक्तों को मिलती है. अजगैवी नगरी में कांवर दुकान से लेकर […]
सुलतानगंज : श्रावणी मेला में अजगैवी नगरी से लेकर देवघर तक पूरे कांवरिया पथ पर कई को रोजगार मिलता है. एक से दो माह तक कमाई के बाद सालों भर परिवार का भरण पोषण होता है. करोड़ों की कमाई के बावजूद जैसे-तैसे सुविधा शिव भक्तों को मिलती है. अजगैवी नगरी में कांवर दुकान से लेकर डिब्बा, पट्टी, अगरबत्ती, फूल, मिट्टी, भोजनालय, ठहराव स्थल से मोटी कमाई होती है. लाखों कांवरिया के पहुंचने से 24 घंटा दुकानें खुली रहती हैं. बाबा भोलेनाथ की कृपा से हजारों लोगों की आजीविका चलती है. यदि कांवरियों को बेहतर सुविधा मिले, तो रोजगार के साधन और बढ़ेंगे.