भागलपुर-बांका के 10 अस्पतालों में खुलेगा ब्लड स्टोरेज यूनिट
इन यूनिट्स को कैसे संचालित किया जायेगा, इसको लेकर 27 जुलाई को जेएलएनएमसीएच के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी कार्यशाला भागलपुर : अभी तक जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक से ही खून मिल रहा था. आनेवाले दिनों में यह सुविधा भागलपुर व बांका के 10 सरकारी अस्पतालों में लोगों को मिलने लगेगी. इन दाेनाें जिलों के 10 […]
इन यूनिट्स को कैसे संचालित किया जायेगा, इसको लेकर 27 जुलाई को जेएलएनएमसीएच के ऑडिटोरियम में आयोजित होगी कार्यशाला
भागलपुर : अभी तक जेएलएनएमसीएच के ब्लड बैंक से ही खून मिल रहा था. आनेवाले दिनों में यह सुविधा भागलपुर व बांका के 10 सरकारी अस्पतालों में लोगों को मिलने लगेगी. इन दाेनाें जिलों के 10 एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) में 10 बीएसयू(ब्लड स्टोरेज यूनिट) खोला जायेगा. इन बीएसयू को संचालित करने वाले लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए 27 जुलाई को जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) के ऑडिटोरियम में प्रात: 10 बजे से कार्यशाला होगी. कार्यशाला में पटना समेत अन्य शहरों से प्रशिक्षित लोग शामिल होंगे.
इन अस्पतालों में खुलेगा बीएसयू : भागलपुर जिले के सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल नाथनगर, रेफरल अस्पताल सुलतानगंज, अनुमंडल अस्पताल नवगछिया, अनुमंडल अस्पताल कहलगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीरपैंती तथा बांका जिले के सदर अस्पताल बांका, अमरपुर, कटोरिया व बौंसी में ब्लड स्टोरेज यूनिट खुलेगा.
लोगों को यह मिलेगी सुविधाएं : अभी तक जिले के कहीं या किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट अस्पताल में किसी मरीज को खून की जरूरत पड़ती थी, तो उसे मायागंज हॉस्पिटल स्थित ब्लड बैंक की ओर रूख करना पड़ता था. इन ब्लड स्टोरेज यूनिट के खुल जाने से लोगों को इन्हीं 10 स्थानों में से किसी एक स्थान से संबंधित मरीज को खून मिल जायेगा.