मुरारका कॉलेज के प्राचार्य हटाये गये
छात्रों के आगे झुका टीएमबीयू प्रशासन भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन गुरुवार को उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब छात्र समागम व छात्र रालोसपा के छात्र नेताओं के बीच मुराकरा कॉलेज के प्राचार्य मामले को ले मारपीट शुरू हो गयी. एक तरफ चौथे दिन आमरण-अनशन चल रहा था, दूसरी ओर […]
छात्रों के आगे झुका टीएमबीयू प्रशासन
भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक भवन गुरुवार को उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब छात्र समागम व छात्र रालोसपा के छात्र नेताओं के बीच मुराकरा कॉलेज के प्राचार्य मामले को ले मारपीट शुरू हो गयी. एक तरफ चौथे दिन आमरण-अनशन चल रहा था, दूसरी ओर विवि
मुरारका कॉलेज के…
परिसर में लात-घूसे. छात्रों के दबाव के कारण आखिरकार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन को मुरारका कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय कुमार चौधरी को उनके पद से हटाने का फैसला करना पड़ा. कुलपति की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक के बाद कुलपति ने डॉ संजय कुमार चौधरी का स्थानांतरण एसएसवी कॉलेज कहलगांव करने का निर्देश जारी कर दिया.
केएमडी कॉलेज परबत्ता के प्राचार्य डॉ राम बचन सिंह को मुरारका काॅलेज का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. टीएमबीयू के प्रवक्ता डॉ मोहम्मद इकबाल अहमद ने इसकी पुष्टि की. वहीं देर शाम कुलपति प्रो आरएस दुबे ने छात्र समागम के अनशनकारी छात्रों को जूस पिला कर अनशन तोड़वाया.
एसएसवी कॉलेज कहलगांव किये गये स्थानांतरित
केएमडी कॉलेज परबत्ता के प्राचार्य डॉ राम बचन सिंह को मुरारका कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार देखें पेज 07 भी
अनशनकारी छात्र समागम कार्यकर्ताओं ने रालोसपा कार्यकर्ताओं को धुना
रणक्षेत्र बना विश्वविद्यालय, अधिकारी कर्मचारी सहमे