अब खुद हटाने लगे कब्जा

नाथनगर. अतिक्रमण हटाओ अभियान रहा जारी नाथनगर में शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. नाथनगर अंचलाधिकारी, इंस्पेक्टर कैशर आलम व ललमटिया थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा की देख-रेख में विषहरी स्थान चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. नाथनगर : दूसरे दिन भी नाथनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 6:45 AM

नाथनगर. अतिक्रमण हटाओ अभियान रहा जारी

नाथनगर में शुक्रवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. नाथनगर अंचलाधिकारी, इंस्पेक्टर कैशर आलम व ललमटिया थानाध्यक्ष स्वयं प्रभा की देख-रेख में विषहरी स्थान चौक पर अतिक्रमण हटाया गया.
नाथनगर : दूसरे दिन भी नाथनगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा. इस दौरान पदाधिकारियों ने बताया कि एसडीओ के प्रशासनिक व्यवस्तता के कारण मौके पर आना नहीं हुआ. इस कारण विस्तृत तोड़-फोड़ नहीं हुई. उनके आने पर अतिक्रमण हटाया जायेगा. उन्होंने बताया कि एनएच-80 पर औसतन 14 मीटर सड़क है. उसके बाद नाला है और नाला के बाद भी सरकारी जमीन है. इसी तरह मेदनीनगर चौक से विषहरी स्थान चौक तक साढ़े 11 मीटर सड़क है. इसी तरह विषहरी स्थान चौक तक साढ़े 11 मीटर सड़क है.
केबीलाल रोड में साढ़े 13 मीटर, ललमटिया चौक पर 14 मीटर, नाथनगर चौक पर 12 मीटर , मेदनीनगर चौक 14 मीटर सड़क है. बता दें नाथनगर में गुरुवार को रात के 11 बजे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. अभियान से पूरे क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप है. सरकारी जमीन पर जिन लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था, वे स्वत: मकान, दुकान, देहली, सीढ़ी व छज्जा तोड़ रहे थे.
अतिक्रमण अभियान को लेकर अधिकतर चौक चौराहों की दुकानें बंद रही. इसका कारण था कि अधिकतर दुकानदार अतिक्रमण हटाने में लगे थे. सड़क किनारे चाय- पान व सब्जी की दुकानें बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
अतिक्रमण हटाने को लेकर पूरे नाथनगर में अतिक्रमणकारी रात भर अपने छज्जे व दहलीज-दीवार को तोड़ने में लगे रहे. लोगों को डर है कि प्रशासन के तोड़फोड़ में उनका पूरा मकान न ध्वस्त दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version