दो पक्षों में मारपीट, कई लोग घायल
शाहकुंड : थाना क्षेत्र की वासुदेवपुर पंचायत के गौरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनो पक्षों के चार लोग घायल हो गये. घायल मो महताब, माे इमरान, इजराइल, मो गुफरान को प्राथमिक उपचार के बाद शाहकुंड पीएचसी से मायागंज रेफर किया गया. एक पक्ष के मो महताब व दूसरे पक्ष के मो […]
शाहकुंड : थाना क्षेत्र की वासुदेवपुर पंचायत के गौरा गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दोनो पक्षों के चार लोग घायल हो गये. घायल मो महताब, माे इमरान, इजराइल, मो गुफरान को प्राथमिक उपचार के बाद शाहकुंड पीएचसी से मायागंज रेफर किया गया. एक पक्ष के मो महताब व दूसरे पक्ष के मो इजराइल के ब्यान पर दोनों पक्षों के 20 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पीरपैंती. प्रखंड के लकड़ाकोल में आपसी विवाद में हुई मारपीट मं पूनम देवी,दशरथ यादव,नरसिंह यादव,भृगुनाथ यादव घायल हो गए. पीरपैंती थाना पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल भेजा है.