लाजपत पार्क में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कल से
तैयारी अंतिम चरण मेंप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग के सदस्यUPS: पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा […]
तैयारी अंतिम चरण में
भागलपुर : स्वामी आगमानंदजी महराज के नेतृत्व में शिव शक्ति योगपीठ द्वारा आयोजित सातवें गुरु पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत सोमवार से होगी. महोत्सव को लेकर लाजपत पार्क में सारी तैयारियां अंतिम चरण में है.
गुरु पूर्णिमा का महत्व
इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए स्वामी आगमानंद जी ने बताया कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन गुरु-शिष्य परंपरा के संवर्द्धन व संपोषण के लिए किया जाता है. गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है. उन्हाेंने कहा कि शिष्य के जीवन के अंतरंग-बहिरंग अंधकार को गुरु दूर कर प्रकाश भरते हैं. स्वामी जी ने कहा कि लोगों की इच्छा को देखते हुए इस बार प्राचीन चंपापुर, अंग जनपद भागलपुर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
सोमवार व मंगलवार को कार्यक्रम
सोमवार के दिन मंच का उद्घाटन होगा. सोमवार हो ही दर्शन दीक्षा, भजन एवं प्रवचन का कार्यक्रम होगा. प्रतिदिन सुबह रंजन व विनोद के नेतृत्व में याेगासन करवाया जायेगा. गुरु पूर्णिमा यानी मंगलवार को भी दर्शन पूजन, भजन व शाम में प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा. प्रवचनकर्ता के रूप में पंकज शास्त्री, प्रेमशंकर भारती, भूषण आदि रहेंगे. आंध्र प्रदेश की आठ वर्षीया बच्ची सरस्वती भरत नाट्यम नृत्य प्रस्तुत करेगी.
शिव शक्ति योगपीठ स्थापना का उद्देश्य
स्वामी आगमानंद जी महराज ने बताया कि शिव शक्ति योगपीठ की स्थापना का उद्देश्य मानवता के सभी पहलू का विकास करना है. उन्होंने कहा कि प्राचीन कर्मकांड को सुरक्षित रखने से लेकर जीवन के व्यावहारिक पहलू को विकसित करना इसमें निहित है. आध्यात्मिक चेतना को सामाजिक सरोकार के साथ प्रतिष्ठित करना इस उद्देश्य में प्रमुख रूप से शामिल है. साथ ही स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा-दीक्षा जैसे सेवा भाववाले सभी कार्य भी उद्देश्यों में शीर्ष स्थान पर है.
श्रद्धालुओं का आना शुरू
गुरु पूर्णिमा महोत्सव में दूर दराज से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. इस महोत्सव में विभिन्न प्रांत और बिहार के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु आ रहे हैं. पूरे कार्यक्रम की भव्य तैयारी हो रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव शक्ति योगपीठ के कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से लगे हैं. इस अवसर पर प्रह्लाद सिंह, रोशन, मिल्टन सहित बड़ी संख्या में समर्पित कार्यकर्ता आयोजन की तैयारी में लगे थे.