Advertisement
प्रश्न पत्र लेकर भागे परीक्षार्थी
भागलपुर : कोर्ट लिपिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान रविवार को इंटर स्तरीय जिला स्कूल केंद्र से परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका (ओएमआर सीट) व प्रश्नपत्र लेकर भाग गये. स्कूल प्रशासन, केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ऐसा हुआ. मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने प्रश्नपत्र व आेएमआर सीट लेकर भागने वाले परीक्षार्थियों पर […]
भागलपुर : कोर्ट लिपिक प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान रविवार को इंटर स्तरीय जिला स्कूल केंद्र से परीक्षार्थी उत्तरपुस्तिका (ओएमआर सीट) व प्रश्नपत्र लेकर भाग गये. स्कूल प्रशासन, केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच ऐसा हुआ. मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने प्रश्नपत्र व आेएमआर सीट लेकर भागने वाले परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदमपुर थाना में आवेदन दिया. पुलिस ने इस मामले में मौके पर मौजूद वीक्षक व अन्य से पूछताछ की है.
रविवार को सिविल कोर्ट लिपिकीय परीक्षा के लिए जिले भर में 19 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. जिला स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था. केंद्र के 11 नंबर कमरा में 30 परीक्षार्थियों की सीट प्लानिंग थी. कमरे में एक वीक्षक तैनात थे. लेकिन 21 परीक्षार्थी ही इस कमरा में उपस्थित हुए. वीक्षक ने परीक्षार्थियों को सबसे पहले ओएमआर सीट सीरियल नंबर से बांट दिया. लेकिन 15 मिनट बाद परीक्षार्थियों के बीच प्रश्नपत्र गलत सीरियल नंबर से बांट दिया गया. एक रोल नंबर वाले परीक्षार्थी को 30 रोल नंबर वाले परीक्षार्थी का प्रश्न पत्र मिल गया.
इसी तरह अन्य परीक्षार्थियों को भी प्रश्न पत्र मिले. परीक्षार्थियों को जब शक हुआ, तो प्रश्नपत्र का मिलान करने लगे. इसमें प्रश्न पत्र, ओएमआर सीट व एडमिट कार्ड का नंबर एक-दूसरे से नहीं मिल रहे थे. इसको लेकर परीक्षार्थी कमरा में ही हंगामा करने लगे.
परीक्षार्थी ने वीक्षक से गड़बड़ी की शिकायत की. परीक्षार्थियों ने कहा कि प्रश्नपत्र गलत मिलने से उनकी कॉपी की जांच नहीं की जायेगी. सूचना मिलने पर केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी सहित अन्य शिक्षक कमरा नंबर 11 पहुंचे. जिला स्कूल प्रशासन ने परीक्षार्थियों से कहा कि वीक्षक से भूल हो गयी है. परीक्षा दें, ओएमआर सीट ठीक कर ली जायेगी. छात्रों ने स्कूल प्रशासन से गड़बड़ी करने की लिखित शिकायत मांगी. लेकिन स्कूल प्रशासन ने अपनी गलती को छिपाने के लिए परीक्षार्थियों को लिखित शिकायत नहीं दी. मामले को लेकर स्कूल प्रशासन ने प्रश्नपत्र व आेएमआर सीट लेकर भागने वाले परीक्षार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आदमपुर थाना में आवेदन दिया है.
बोले दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक. दंडाधिकारी ने बताया कि परीक्षा समाप्त होने पर छात्रों की भीड़ होने पर कमरा नंबर 11 के परीक्षार्थी ओएमआर सीट व प्रश्न पत्र लेकर भाग निकले. घटना के बाद उन्हें इसकी सूचना मिली. केंद्राधीक्षक चमक लाल यादव ने बताया कि वीक्षक से गलती हो गयी.
पुलिस व परीक्षार्थियों के बीच धक्का मुक्की
सिविल कोर्ट लिपिक परीक्षा के दौरान झुनझुनवाला बालिका महाविद्यालय में पुलिस व परीक्षार्थियों के बीच धक्का-मुक्की हो गयी. करीब आधा घंटा तक परीक्षा केंद्र पर अफरातफरी का माहौल रहा.
नियमानुसार परीक्षा केंद्र पर 9.15 बजे तक के अंदर आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश करना था. लेकिन उक्त केंद्र पर लगभग एक दर्जन परीक्षार्थी 9.18 बजे पहुंचे. वे परीक्षा हॉल में प्रवेश करने देने की मांग कर रहे थे, लेकिन केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया. इसी पर पुलिस से परीक्षार्थी धक्का-मुक्की करने लगे. थोड़ी देर के लिए व्यवस्था बिगड़ गयी. जिले के सभी केंद्रों पर दर्जनों परीक्षार्थी लेट से पहुंचे थे. कुछ केंद्रों पर पुलिस व परीक्षार्थियों के बीच मामूली नोकझोंक भी हो गयी.
परीक्षार्थी कुमार सौरभ, सादिया व मानव सिंह सहित अन्य परीक्षार्थियों ने बताया कि वर्षा के कारण केंद्र पर पहुंचने में एक से दो मिनट देर हो गयी. लेकिन केंद्राधीक्षक परीक्षा हाल में प्रवेश करने से मना कर दिया. केंद्राधीक्षक से काफी अनुरोध भी किया. केंद्र पर तैनात पुलिस वाले उनलोगों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे. उनलोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. इसको लेकर शिकायत करने कोतवाली थाना भी गये. लेकिन वहां भी छात्रों की शिकायत नहीं सुनी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement