निगम. जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर आज समीक्षा करेंगे नगर विकास मंत्री
दीपक राव
भागलपुर : नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी के आगमन को लेकर नगर निगम में रविवार को भी तैयारी जारी रही. शाम को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने वाटर वर्क्स, बरारी का निरीक्षण किया. मंत्री श्री हजारी के साथ होने वाली समीक्षा बैठक के दौरान ही पैन इंडिया एजेंसी पर गाज गिरने का कयास लगाया जा रहा है, क्योंकि मंत्री के सामने पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक एजेंसी की लापरवाही से अवगत करायेंगे. सूत्रों की मानें तो यह तय माना जा रहा है कि पैन इंडिया से जलापूर्ति व्यवस्था छिन सकती है और सरकार इस पर मुहर लगा सकती है.
बैठक में स्मार्ट सिटी के लिए आगे की कार्रवाई को लेकर भी विचार-विमर्श होना संभव है. बैठक में नगर विधायक अजीत शर्मा भी मौजूद रहेंगे.
नगर आयुक्त ने वाटर वर्क्स का लिया जायजा : शाम को नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने वाटर वर्क्स के निरीक्षण के दौरान पैन इंडिया के स्टोर का जायजा लिया. लैब सिस्टम देखा. लैब सिस्टम बड़ा है. कर्मचारी व अधिकारी के क्रियाकलाप का भी अवलोकन किया.
उन्होंने कई जानकारी को गोपनीय रखा ताकि इसे समीक्षा बैठक में रखेंगे. इसको लेकर नगर आयुक्त देर शाम तक विभागीय अधिकारियों के साथ तैयारी में जुटे रहे.
विभिन्न योजनाओं की होगी समीक्षा : मंगलवार को दोपहर एक बजे नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी सर्किट हाउस में श्रावणी मेला की तैयारी समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर बैठक करेंगे. बैठक में सभी विभाग पीएचइडी, स्वास्थ्य, नगर विकास विभाग, जिला प्रशासन के साथ समीक्षा करेंगे. बैठक में पटना से सचिव स्तर के अधिकारी, मेयर, विधायक, जिलाधिकारी, एसएसपी, नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, अस्पताल अधीक्षक आदि शामिल होंगे
.
सड़क व नाला निर्माण का करेंगे शिलान्यास
इसके बाद वाटर वर्क्स, बरारी परिसर में एक दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसमें सड़क व नाला निर्माण का भी शिलान्यास करेंगे. इसी दौरान पैन इंडिया और सफाई एजेंसी की व्यवस्था को लेकर बैठक होगी.
इसमें हाल के दिनों में हुई जलापूर्ति समस्या, पानी में कीड़ा निकलना, शहर की साफ-सफाई आदि मुद्दे को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं. शाम चार बजे वाटर वर्क्स, बरारी में एक दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. सड़क आैर नाला का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा ट्रिटमेंट प्लांट एवं दोनों इंटकवेल को भी देखेंगे.
जलापूर्ति व सफाई व्यवस्था गड़बड़
जलापूर्ति व्यवस्था में जो गड़बड़ी हो रही है, उसमें एजेंसी की लापरवाही की जानकारी देंगे. इससे पहले भी उनसे पटना में मिलकर इसकी जानकारी दे चुके हैं. इस बार पार्षदों के साथ उनसे फिर से यह बात रखेंगे. निजी सफाई एजेंसी की कार्यशैली से भी नगर विकास मंत्री को अवगत करायेंगे. इसके अलावा कूड़ा डंपिंग जोन उपलब्ध कराने की मांग करेंगे.