शहाबुद्दीन से मिलने जेल पहुंचे समर्थक, भेंट की काजू बर्फी, लड्डू व हलवा
भागलपुर: बिहार के भागलपुरकेंद्रीय कारामें बंद सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को उनके समर्थकों ने सोमवार को नजरबंद लोकतंत्र किताब भेंट दियाहै.इसकेसाथ हीसमर्थकों नेउनकी पसंदीदा मिठाई काजू बर्फी, लड्डू और हलवा भी उन्हें भेंट की. बताया जाता है किसमर्थक शहाबुद्दीन के लिए स्पोट्स शू भी लेकर आये थे. मीडियारिपोट के मुताबिक आज मो. शहाबुद्दीन […]
भागलपुर: बिहार के भागलपुरकेंद्रीय कारामें बंद सीवान के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को उनके समर्थकों ने सोमवार को नजरबंद लोकतंत्र किताब भेंट दियाहै.इसकेसाथ हीसमर्थकों नेउनकी पसंदीदा मिठाई काजू बर्फी, लड्डू और हलवा भी उन्हें भेंट की. बताया जाता है किसमर्थक शहाबुद्दीन के लिए स्पोट्स शू भी लेकर आये थे.
मीडियारिपोट के मुताबिक आज मो. शहाबुद्दीन सेजेलमें मुलाकातकरने के लिए वैशाली, सीवान, कोलकाता, पटनाव भागलपुर से लोगपहुंचेथे. हालांकि जेल प्रशासन ने केवल पांच लोगों को ही पूर्व सांसद से मिलने की अनुमति दी. शहाबुद्दीन से समर्थकों की करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. समर्थक सुबह आठ बजेकीकारा परिसर पहुंच गये थे. हालांकि दस बजे सभी को जेल के अंदर जाने दिया गया.
इस दौरान सामान लेकर गये समर्थकों की जेल गेट पर पुलिस ने पूरी जांच की. उनके द्वारा लायेगये उपहारों की जांच भी की गयी. इसके बाद उन्हें अंदर जाने दिया गया.