अधेड़ की मौत से भड़के लोग, ट्रेन पर पथराव

भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में टूटे रेलवे ओवरब्रिज के पास साइकिल के साथ पटरी पार कर रहे जिच्छो-सरधो निवासी जोगिंदर शर्मा मालगाड़ी से टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर के दर्जनों लोग एकत्र हो गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 9:14 AM
भागलपुर : सबौर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में टूटे रेलवे ओवरब्रिज के पास साइकिल के साथ पटरी पार कर रहे जिच्छो-सरधो निवासी जोगिंदर शर्मा मालगाड़ी से टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर के दर्जनों लोग एकत्र हो गये और पटरी के पास आगजनी कर दी. भागलपुर से हावड़ा जा रही सुपर एक्सप्रेस को लोगाें ने रोकने काप्रयास किया.
ट्रेन नहीं रुकी तो गुस्साये लोगों ने चलती ट्रेन पर पथराव कर दिया. इस पथराव में एक दर्जन से अधिक यात्री के घायल होने की सूचना है. जब ट्रेन पर पथराव हो रहा था उस समय स्लीपर और सामान्य बोगी की खिड़की खुली थी.
आज रेल चक्का जाम
घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी पुष्पा देवी, चार बेटे कन्हाय, सुमन, प्रकाश और संतोष घटना स्थल पर पहुंचे. घटना की जानकारी रेल पुलिस को कुछ लोगों से प्राप्त हुई.
लेकिन घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच पायी थी. वहीं भाजपा नेता दीपक कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन और रेल प्रशासन अपने वादे को पूरा नहीं कर पायी. जब रेल पुल तोड़ा गया तो कहा गया कि स्थानीय लोगों के जाने के लिए डायवर्सन बनाया जायेगा. लेकिन डायवर्सन नहीं बनाया गया है. लोग जान जोखिम में डाल कर रेेल पटरी पार कहते हैं. मंगलवार सुबह लोग शव के साथ रेल चक्का जाम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version