कहलगांव में दो सड़क अतिक्रमण मुक्त

श्यामपुर चौक से भदेर व पुरानी धर्मशाला से पुराना चौक तक चली जेसीबी कहलगांव : अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को दो सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया. बीडीओ रज्जन लाल निगम व सीओ राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पहले चरण में पुराना अस्पताल रोड में पुरानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 1:43 AM

श्यामपुर चौक से भदेर व पुरानी धर्मशाला से पुराना चौक तक चली जेसीबी

कहलगांव : अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को दो सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराया. बीडीओ रज्जन लाल निगम व सीओ राधा मोहन सिंह के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में पहले चरण में पुराना अस्पताल रोड में पुरानी धर्मशाला से पुराना बाजार तक जेसीब चली.

सड़क किनारे दुकानदारों द्वारा बढ़ायी गयी सीढ़ी व निकाले गये छज्जे को जेसीबी से तोड़ दिया गया. दूसरे चरण में श्यामपुर चौक से भदेर तक सड़क के दोंनो तरफ लगायी गयी अवैध दुकानों व स्थायी दुकानदारों द्वारा कराये गये अवैध निर्माण को हटाया गया. इस दौरान कुछ दुकानदारों ने हल्का विरोध भी किया. हंगामे बाद पुराना बाजार के बाद अभियान रोक दिया गया.

दो पर कार्रवाई की अनुशंसा : अतिक्रमण हटाने के दौरान पुराना बाजार स्थित दो दुकानों के संचालकों ने कार्रवाई का विरोध किया. बीडीओ ने बताया कि विष्णु खेतान तथा पवन कुमार के विरुद्ध जनता को उकसा कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.

कहते है बीडीओ : कहलगांव के बीडीओ रज्जनलाल निगम ने चेतावनी दी है कि अितक्रमणकारी स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा अगले दिन फिर से अभियान चलाकर अवैध कबजा हटाया जायेगा. हटाये गये अतिक्रमण की जगह यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया, तो वैसे लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version