मदरौनी में ट्रक झोपड़ी में घुसा बाल-बाल बचे घर के लोग

चार बकरियां मरी रंगरा/कदवा : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मदरौनी गांव के पास एनएच पर एक ट्रक अनियंत्रित हो कर एक झोपड़ी में घुस गया. झोपड़ी में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे भाग कर जान बचायी. झोपड़ी के मालिक रतन सिंह और उसकी मां बाल बाल बच गयी, लेकिन उसकी चार बकरियां मर गयीं. हादसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 1:48 AM

चार बकरियां मरी

रंगरा/कदवा : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मदरौनी गांव के पास एनएच पर एक ट्रक अनियंत्रित हो कर एक झोपड़ी में घुस गया. झोपड़ी में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे भाग कर जान बचायी. झोपड़ी के मालिक रतन सिंह और उसकी मां बाल बाल बच गयी, लेकिन उसकी चार बकरियां मर गयीं. हादसे के बाद मौके से चालक भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है.
ट्रक चालक और मालिक का पता लगाया जा रहा है. स्थानीय लोगों ने रतन सिंह और उसकी मां को मुआवजा देने की मांग की है. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इधर बाबा बिशु राउत सेतु के आरओबी के पास एक हाइवा के पलटने से चालक बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद कुछ देर तक आवागमन बाधित हो गया.

Next Article

Exit mobile version