नवगछिया में धूम धाम से निकली साईं बाबा की पालकी यात्रा
नवगछिया : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को नवगछिया के शीतला स्थान से सुबह नौ बजे साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. इसमें नवगछिया के सैकड़ों भक्त शामिल हुए. यात्रा निकालने से पहले मंदिर में साईं राम की पूजा अर्चना की गयी. सुबह नौ बजे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा में हिस्सा लिया. […]
नवगछिया : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को नवगछिया के शीतला स्थान से सुबह नौ बजे साईं बाबा की पालकी यात्रा निकाली गयी. इसमें नवगछिया के सैकड़ों भक्त शामिल हुए. यात्रा निकालने से पहले मंदिर में साईं राम की पूजा अर्चना की गयी. सुबह नौ बजे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पालकी यात्रा में हिस्सा लिया. यात्रा शीतला स्थान से निकल कर नवगछिया नगर के विभिन्न हिस्सों में गयी. दोपहर बाद करीब तीन बजे पालकी यात्रा पुन: नवगछिया शीतला स्थान पहुंच कर संपन्न हो गयर. इसके बाद साईं वंदना हुई और भव्य भंडारा का आयोजन किया गया.
मौके पर आयोजन मंडल के अध्यक्ष व नवगछिया डॉट कॉम के संचालक मोहन पोद्दार ने कहा कि कई वर्षों से साईं भक्तों द्वारा यहां गुरु पूर्णिमा पर इस तरह का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर नवगछिया डॉट कॉम के नये एप के 2.0 वर्जन को मोहन पोद्दार व उनके सहयोगियों ने लांच किया. मौके पर पंडित विष्णुदत्त शर्मा, मोहन पोद्दार, शिव रात्रि समिति के सचिव किशन साह, रुपेश साह, निर्मल चौधरी, रवि शर्मा, ध्रुव गुप्ता, बजरंग पोद्दार, गोलू कुमार आदि मौजूद थे.