32 सीसीटीवी से सुरक्षा व श्रद्धालुओं की गिनती
भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर इस बार सीसीटीवी की मदद से सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की गिनती हो रही है. प्रशासनिक स्तर पर आठ नियंत्रण कक्ष से कैमरे के फुटेज से संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. आठ जगहों पर सीसीटीवी लगाये गये, इसमें सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष से आठ, जहाज घाट […]
भागलपुर : श्रावणी मेला को लेकर इस बार सीसीटीवी की मदद से सुरक्षा के साथ श्रद्धालुओं की गिनती हो रही है. प्रशासनिक स्तर पर आठ नियंत्रण कक्ष से कैमरे के फुटेज से संदिग्धों पर भी नजर रखी जा रही है. आठ जगहों पर सीसीटीवी लगाये गये, इसमें सीढ़ी घाट नियंत्रण कक्ष से आठ, जहाज घाट नियंत्रण कक्ष से पांच, कृष्णगढ़ नियंत्रण कक्ष और नगर परिषद नियंत्रण कक्ष से चार, सुलतानगंज थाना नियंत्रण कक्ष से तीन, धांधी बेलारी से छह, सुलतानगंज चौक पर चार और प्रखंड कार्यालय नियंत्रण कक्ष से दो सीसीटीवी नियंत्रित हो रहे हैं.