भागलपुर : शहर में गंदगी दिखाने को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरू हो चुका है. लोग सोशल साइट पर कूड़े-कचरे में कराहते शहर की दुर्दशा दिखा रहे हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता अजीत सिंह ने शहर में विभिन्न जगहों पर कूड़े-कचरे के कई तसवीरें भेजी हैं. मानव अधिकार संगठन की ओर से बुधवार को नगर निगम के खिलाफ पोल-खोल अभियान शुरू किया गया. सोशल साइट के जरिये लोगों व प्रशासन को शहर में सफाई के हाल से अवगत कराया जा रहा है.
Advertisement
रोइये ! ये है हमारी स्मार्ट सिटी
भागलपुर : शहर में गंदगी दिखाने को लेकर सोशल मीडिया पर अभियान शुरू हो चुका है. लोग सोशल साइट पर कूड़े-कचरे में कराहते शहर की दुर्दशा दिखा रहे हैं. मानवाधिकार कार्यकर्ता अजीत सिंह ने शहर में विभिन्न जगहों पर कूड़े-कचरे के कई तसवीरें भेजी हैं. मानव अधिकार संगठन की ओर से बुधवार को नगर निगम […]
जगह-जगह कूड़ा-कचरा का ढेर
शहर के आदमपुर चौक पर सफाई तो होती है, लेकिन यहां पर नाले में गंदगी की भरमार होती है. आदमपुर चौक से छोटी खंजरपुर बजरंग चौक मार्ग एसके तरफदार रोड में सप्ताह भर से कूड़ा-कचरा फैला है. वहीं मोक्षदा स्कूल के मुख्य द्वार पर महीनों से कचरा पड़ा है. आकाशवाणी मार्ग पर भी कूड़े-कचरे का अंबार लगा हुआ है.
मानवाधिकार कार्यकर्ता अजीत सिंह की गांधीगिरी
मेरा उद्देश्य सोशल साइट के जरिये लोगों के बीच नगर निगम की लचर व्यवस्था को उजागर करना है. मैं मानता हूं कि महात्मा गांधी के सत्याग्रह व सविनय अवज्ञा जैसे आंदोलन से काफी प्रभाव पड़ सकता है. शहर की व्यवस्था सुधरे इसके लिए सभी को साथ आना चाहिए. नगर निगम अपनी कार्यप्रणाली के प्रणाली के प्रति गंभीर हो.
अजीत कुमार सिंह, मानवाधिकार कार्यकर्ता
आप भी बतायें शहर में कहां है गंदगी
आप हमें शहर में गंदगी और अव्यवस्था की तसवीर भेज सकते हैं. तसवीर के साथ आपका नाम, जिस जगह की तसवीर है, उस जगह का नाम, क्या परेशानी है आदि जानकारी भी भेजें. हम इस तसवीर को आपके नाम और बयान के साथ प्रकाशित करेंगे. बिना नाम के सिर्फ तसवीर प्रकाशित चाहें तो उसी तरह प्रकाशित करेंगे. आप संबंिधत तसवीर हमें इस इमेल पर भेज सकते हैं :
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement