आठ फीडर ब्रेक डाउन, आधे शहर की बिजली गुल

भागलपुर : सबौर ग्रिड से अलीगंज पावर सब स्टेशन तक 33 केवीए लाइन में आयी तकनीकी खराबी से आठ अलग-अलग फीडर ब्रेक डाउन पर रहे. ब्रेक डाउन से शाम सात से रात 10 बजे तक आधे शहर की बिजली गुल हो गयी. विभाग की तकनीकी टीम रात 8.30 बजे जंफर कटने के कारण को ढूंढ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 5:13 AM

भागलपुर : सबौर ग्रिड से अलीगंज पावर सब स्टेशन तक 33 केवीए लाइन में आयी तकनीकी खराबी से आठ अलग-अलग फीडर ब्रेक डाउन पर रहे. ब्रेक डाउन से शाम सात से रात 10 बजे तक आधे शहर की बिजली गुल हो गयी. विभाग की तकनीकी टीम रात 8.30 बजे जंफर कटने के कारण को ढूंढ पायी और मरम्मत कार्य में जुटी.

जंफर कटने से अलीगंज पावर सब स्टेशन और मोजाहीदपुर पावर सब स्टेशन प्रभावित हुआ. अलीगंज पावर सब स्टेशन से विक्रमशिला, मिरजान हाट, पटल बाबू, आकाशवाणी और हबीबपुर कजरैली फीडर जुड़े हैं. मोजाहिदपुर नयाचक मोहल्ला का ट्रांसफॉर्मर जलने से दो सौ घरों में अंधेरा छा गया.

Next Article

Exit mobile version