बरात में अवैध हथियार से चली गोली, किशोर घायल
गोराडीह के डंडा बाजार की घटना 12 साल का कुंदन उर्फ मुंदो को लगी सीने में गोली कुंदन के परिजनों ने बंटी और गजाधर यादव पर गोली चलाने का लगाया आरोप भागलपुर : गोराडीह थाना क्षेत्र के डंडा बाजार इलाके में बुधवार अहले सुबह बरात में गोली चलने से वहीं का रहने वाला 12 साल […]
गोराडीह के डंडा बाजार की घटना
12 साल का कुंदन उर्फ मुंदो को लगी सीने में गोली
कुंदन के परिजनों ने बंटी और गजाधर यादव पर गोली चलाने का लगाया आरोप
भागलपुर : गोराडीह थाना क्षेत्र के डंडा बाजार इलाके में बुधवार अहले सुबह बरात में गोली चलने से वहीं का रहने वाला 12 साल का कुंदन उर्फ मुंदो घायल हो गया. गोली कुंदन के सीने में दाहिने तरफ लगी है. घायल कुंदन को इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच लाया गया.
अवैध हथियार से चली गोली : कुंदन के पिता सोशन यादव ने कहा कि उसकी भतीजी की मंगलवार की रात शादी थी.
बुधवार को अहले सुबह लगभग पौने चार बजे अवैध पिस्तौल से गोली चलाने को लेकर बंटी और गजाधर में कहासुनी होने लगी. दोनाें ही पहले गोली चलाने की बात कह रहे थे. कहासुनी के ही दौरान बंटी ने जबरदस्ती गोली चला दी. गोली उसके बेटे कुंदन के सीने में दाहिनी तरफ लगी और वह वहीं पर गिर पड़ा. गोली चलते ही खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया.