जदयू संगठन की मजबूती पर विमर्श

भागलपुर : जतना दल यूनाइटेड भागलपुर जिला की इकाई की बैठक गुरुवार को भागलपुर के केंद्रीय कार्यालय में हुई. इसमें बांका और नवगछिया के सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षक शामिल हुए. इस बैठक में संगठन के चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही सभी को मुख्यमंत्री के सात निश्चय और सदस्यता अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 5:47 AM

भागलपुर : जतना दल यूनाइटेड भागलपुर जिला की इकाई की बैठक गुरुवार को भागलपुर के केंद्रीय कार्यालय में हुई. इसमें बांका और नवगछिया के सभी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी और पर्यवेक्षक शामिल हुए. इस बैठक में संगठन के चुनाव पर विस्तार से चर्चा की गयी. साथ ही सभी को मुख्यमंत्री के सात निश्चय और सदस्यता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प के साथ काम करने पर भी चर्चा हुई.

बैठक में राज्य के चुनाव प्रभारी जनार्दन प्रसाद सिंह ने कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो सोच है उसको जमीन पर उतारने की जिम्मेदारी हम सभी के कंधे पर है. इसलिए इसके लिए सभी को मेहनत से काम करना होगा. इस अवसर पर उन्होंने भागलपुर जिले के जदयू अध्यक्ष विभूति गोस्वामी को धन्यवाद दिया.

अपने अध्यक्षीय भाषण में भागलपुर जिले निर्वाची पदाधिकारी रंजन कुमार सिंह ने सदस्यता अभियान और चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी दी. बैठक का संचालन जदयू के वरिष्ठ नेता शंकर समाजवादी ने किया. इस बैठक में रंजन सिंह, सोनलाल मेहता, इंजीनियर शंभू शरण, ललित कुमार चौधरी, आलोक बर्धन, राकेश ओझा, विजय चन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे. यह जानकारी जदयू जिला प्रवक्ता परवेज अख्तर ने दी.

Next Article

Exit mobile version