तीन दर्जन लोग आक्रांत, 13 रेफर

शाहकुंड के अल्पसंख्यक टोला में डायरिया का प्रकोप शाहकुंड : प्रखंड के किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर अल्पसंख्यक टोला में बीते पांच दिनों से डायरिया का कहर जारी है. गांव के वृद्ध, युवा व बच्चे सहित तीन दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं. प्रतिदिन इस रोग से आक्रांत होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2016 5:50 AM

शाहकुंड के अल्पसंख्यक टोला में डायरिया का प्रकोप

शाहकुंड : प्रखंड के किशनपुर अमखोरिया पंचायत के जगरनाथपुर अल्पसंख्यक टोला में बीते पांच दिनों से डायरिया का कहर जारी है. गांव के वृद्ध, युवा व बच्चे सहित तीन दर्जन लोग डायरिया से पीड़ित हैं. प्रतिदिन इस रोग से आक्रांत होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. फिलहाल इस रोग से आक्रांत इस गांव के 13 लोगों को गंभीर अवस्था में मायागंज रेफरल किया गया है, जिसमें पांच मरीजों को गुरुवार को पीएचसी के डॉक्टरों ने जांच के बाद रेफर कर दिया. डायरिया के उपचार व बचाव के लिए पीएचसी के डॉक्टरों की व्यवस्था नहीं है, जिससे ग्रामीणों काे काफी परेशान हो रही है. पंचायत की मुखिया शाश्वती देवी ने गांव में मेडिकल टीम की अविलंब व्यवस्था कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने पर मरीजों का बुरा हाल हो सकता है.
डायरिया से पीड़ित
जगरनाथपुर गांव के मो जब्बार (35) नामनी (30) रुकसाना (18) कुरबान (12) लाखो (6) अजीदा खातून साइन (4) नाजरीन (3) विशुन यादव आदि पीड़ित हैं
बोले अिधकारी
पीएचसी प्रभारी सुबोध दास ने बताया कि डायरिया से एक दर्जन लोग आक्रांत हैं. गुरुवार को पांच मरीजों को मायागंज रेफर किया गया है. गांव में डॉक्टर की तैनाती कर दवा का वितरण व डीडीटी का छिड़काव किया गया है.

Next Article

Exit mobile version