41 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो लोग पकड़ाये
बिहपुर : गुप्त सूचना पर बिहपुर पुलिस ने बुधवार की रात प्रखंड के बभनगामा में छापेमारी कर कुल 41 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो लोगों को धर दबोचा. छापेमारी की अगुवाई थानाध्यक्ष राजेश शरण ने किया. श्री शरण ने बताया कि छापेमारी में सत्यत चौधरी व शंकर चौधरी को अंगरेजी के साथ पकड़ा, जिसे […]
बिहपुर : गुप्त सूचना पर बिहपुर पुलिस ने बुधवार की रात प्रखंड के बभनगामा में छापेमारी कर कुल 41 बोतल अंगरेजी शराब के साथ दो लोगों को धर दबोचा. छापेमारी की अगुवाई थानाध्यक्ष राजेश शरण ने किया. श्री शरण ने बताया कि छापेमारी में सत्यत चौधरी व शंकर चौधरी को अंगरेजी के साथ पकड़ा, जिसे पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार में जेल भेजा गया.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष के बयान पर बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के विभिन्न धाराओं के तहत थाने में मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थानाक्षेत्र में शराब पीने,रखने व बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. छापेमारी दल में एसआइ दिनेश्वर प्रसाद सिंह, एएसआइ नंदकिशोर सिंह, सुंदर कामत व राधेश्याम सिंह आदि शामिल थे.