23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गयी थी इलाज कराने, गंवा बैठी अपनी बच्ची को

मामला जेएलएनएमसीएच से बच्चा गायब होने का मेरे जिगर का टुकड़ा छिन गया था और उल्टे मुझे डांट पिलायी जा रही थी : सोनी गोपालपुर : जेएलएनएमसीएच से बच्चा गायब होने के बाद गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया हरिजन टोला की सोनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह सबों से यही कह रही […]

मामला जेएलएनएमसीएच से बच्चा गायब होने का

मेरे जिगर का टुकड़ा छिन गया था और उल्टे मुझे डांट पिलायी जा रही थी : सोनी
गोपालपुर : जेएलएनएमसीएच से बच्चा गायब होने के बाद गोपालपुर थाना क्षेत्र के पचगछिया हरिजन टोला की सोनी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. वह सबों से यही कह रही है कि अस्पताल में वह अपनी जान को बचाने गयी थी, लेकिन उसके जिगर का टुकड़ा उसकी नवजात पुत्री को किसी ने चुरा लिया. जब वह कर्मचारियों व नर्स से पूछ रही थी, तो उल्टे उसे डांट पिलायी जा रही थी.
गुरुवार को अपने घर में सोनी ने बताया कि नवजात बच्ची के चोरी होने के बाद वहां मौजूद नर्सों ने डाट फटकार कर भगा दिया. उसने बताया कि मंगलवार को खून चढ़ाया गया,
लेकिन बच्ची की चोरी होने के बाद पूरा इलाज किये बिना ही मुझे भगा दिया. मंगलवार को भरती होने के समय एक लड़की मेरे बेड के पास आयी थी, जो मेरे नवजात बच्ची के चोरी के समय से वार्ड से गायब थी. सोनी के अनुसार नवजात की सकुशल बरामदगी के लिए अस्पताल के कर्मचारियों, भरती मरीजों व उसके परिजनों तथा मौजूद सुरक्षा कर्मियों से गुहार लगायी, लेकिन किसी ने मदद नहीं की. वह अपनी सास के साथ टेंपो से रेलवे स्टेशन तक अपनी ममता ढूंढने गयी, लेकिन अपनी लाडली को खोज नहीं पायी.भागलपुर रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाना शिकायत करने पहुंची, तो जीआरपी ने मामला बरारी थाना का बता कर पल्ला झाड़ लिया. थक हार कर बिना इलाज कराये खाली हाथ अपने गांव पचगछिया लौट आयी.
बरारी थाना में दिया लिखित आवेदन
सोनी ने अपनी नवजात पुत्री को मायागंज अस्पताल से बुधवार की सुबह लगभग चार बजे चोरी होने, बिना इलाज किये भगा देने को लेकर बरारी थाना में प्राथमिकी के लिए लिखित आवेदन दिया है. आवेदन में सोनी ने लिखा है कि मैं महादलित परिवार की गरीब महिला हूं. मैंने 19 जुलाई को गोपालपुर पीएचसी में एक बच्ची को जन्म दिया. खून की कमी की शिकायत पर पीएचसी से मुझे मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. 20 जुलाई को चार बजे शौच करने गयी उस दौरान मेरी बच्ची चोरी हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें