छेड़खानी व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर पूरब पंचायत के मधुरापुर बाजार के पंकज भगत ने घर में बुधवार की देर रात पड़ोस के युवक राजा गुप्ता को घर के अंदर देख पकड़ा और जम कर मारपीट की. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया पंकज गुप्ता ने पत्नी के साथ छेडखानी, चोरी व मारपीट का आरोप […]
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के सिंहपुर पूरब पंचायत के मधुरापुर बाजार के पंकज भगत ने घर में बुधवार की देर रात पड़ोस के युवक राजा गुप्ता को घर के अंदर देख पकड़ा और जम कर मारपीट की. थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया पंकज गुप्ता ने पत्नी के साथ छेडखानी, चोरी व मारपीट का आरोप लगाते हुए
राजा गुप्ता सहित तीन के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. वहीं राजा गुप्ता ने डेजी देवी, रामू भगत सहित चार के खिलाफ घर के अंदर खाना पर बुला कर मारपीट करने, दुकान के लैपटॉप कंप्यूटर सहित अन्य सामान तोड़फोड़ करने व जान मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.