मायके वालों ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी
Advertisement
नवविवाहिता की मौत, हत्या की आशंका
मायके वालों ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकी नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में गौतम मिश्र की नवविवाहिता रीना कुमारी की मौत हो गयी है. घटना के बाद भवानीपुर पहुंचे रीना के मायके वालों ने रंगरा सहायक थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवाहिता के […]
नवगछिया : रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव में संदेहास्पद स्थिति में गौतम मिश्र की नवविवाहिता रीना कुमारी की मौत हो गयी है. घटना के बाद भवानीपुर पहुंचे रीना के मायके वालों ने रंगरा सहायक थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. विवाहिता के ससुराल वालों का कहना है कि रीना की मौत बीमारी के कारण हुई है. उसके दांये भाग में हमेशा दर्द रहता था. बुधवार को स्थिति गंभीर होने के बाद रीना को निजी अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उसकी हालत काफी नाजुक थी. उसने रात में ही दम तोड़ दिया. सुबह भवानीपुर के ग्रामीणों के स्तर से रीना के मौत की खबर उसके मायके वालों को दी गयी. मायके वालों ने कहा कि मौत की खबर उनसे छिपायी गयी.
जब वह घर पहुंचे तो उसकी पुत्री की लाश संदेहास्पद स्थिति में पड़ी थी. मृतका की मां नीलम देवी और पिता सुभाष चंद्र झा का कहना है कि पिछले वर्ष 12 दिसंबर को उसकी पुत्री रीना की शादी भवानीपुर गांव के गौतम मिश्र से हुई थी. शादी देवघर मंदिर में की गयी थी. माता पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही रीना के ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज नहीं देने पर उसके ससुराल वालों ने साजिश कर उसकी पुत्री की हत्या कर दी. नीलम देवी के लिखित आवेदन पर रंगरा सहायक थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, जिसमें रीना के पति गौतम मिश्र,
सुकाली शांडिल्य, दयानाथ मिश्र व उनकी पत्नी को आरोपित बनाया गया है. पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा दिया है. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. घटना के बाद भवानीपुर गांव में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गरम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement