हरिओम होमियो की पटना शाखा का शुभारंभ आज

पटना/मुंगेर:हरिओम होमियो कल्याणपुर की पटना शाखा का शुभारंभ शनिवार को होगा. पटना के सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड में इसका उद्घाटन स्वामी अगमानंद जी महाराज करेंगे. कार्यकम के मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं सांसद जयप्रकाश नारायण यादव होंगे. विशिष्ट अतिथि सांसद वरिष्ठ अतिथि सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:54 AM
पटना/मुंगेर:हरिओम होमियो कल्याणपुर की पटना शाखा का शुभारंभ शनिवार को होगा. पटना के सहदेव महतो मार्ग, बोरिंग रोड में इसका उद्घाटन स्वामी अगमानंद जी महाराज करेंगे. कार्यकम के मुख्य अतिथि राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं सांसद जयप्रकाश नारायण यादव होंगे.

विशिष्ट अतिथि सांसद वरिष्ठ अतिथि सांसद निशिकांत दूबे व अनुकांत दूबे होंगे. साथ ही अतिविशिष्ट अतिथि केंद्रीय होमियोपैथ परिषद के अध्यक्ष डॉ रामजी सिंह व स्वैब के एमडी आशीष कुमार होंगे. मौके पर विधायक विजय कुमार विजय, वर्षा रानी व अजय मंडल मौजूद रहेंगे. हरिओम होमियो कल्याणपुर के डॉ नीतीश चंद्र दूबे ने बताया कि यह हरिओम होमियो की पांचवीं शाखा होगी. डॉ नीतीश चंद्र दुबे को हाल ही में स्किल इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया है.

डॉ नीतीश ने फेसबुक क्लिनिक के माध्यम से मुफ्त चिकित्सकीय सलाह की अद‍्भुत व्यवस्था होमियोपैथ पद्धति में की है. इसके अतिरिक्त हरिओम होमियो ने एक टॉल फ्री नंबर 180030020541 जारी किया है. जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति होमियोपैथ के विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त सलाह ले सकते हैं. डॉ नीतीश को गत वर्ष यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन द्वारा भी सम्मानित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version