25 पार कर रहा आलू, प्याज भी गरम

भागलपुर: आलू के भाव दिन व दिन बढ़ते जा रहे है. खुदरा मंडी में 20 रुपये किलो से बढ़ कर एक सप्ताह में 24-25 रुपये किलो पर पहुंच गया. वहीं प्याज की कीमत भी बढ़ी है. प्याज 10-12 रुपये किलो से बढ़कर 14 से 16 रुपये किलो पर आ गया. लगातार हुई बारिश के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2016 8:54 AM
भागलपुर: आलू के भाव दिन व दिन बढ़ते जा रहे है. खुदरा मंडी में 20 रुपये किलो से बढ़ कर एक सप्ताह में 24-25 रुपये किलो पर पहुंच गया. वहीं प्याज की कीमत भी बढ़ी है. प्याज 10-12 रुपये किलो से बढ़कर 14 से 16 रुपये किलो पर आ गया. लगातार हुई बारिश के कारण लत व पौधा डूबने से हरी सब्जियों के भाव दोगुने-तिगुने हाे गये. दाल व चीनी के भाव पहले से बढ़े हुए हैं. ऐसे में एक बार फिर आम लोगों पर महंगाई की मार है.
जाम में फंस जाती हैं आलू की गाड़ियां
आलू के थोक कारोबारी गुड्डू बताते हैं कि मिनी मार्केट में उत्तरप्रदेश व बंगाल से ट्रक से आलू आ रहे हैं. जाम के कारण जो आलू तीन दिन में पहुंचता था, अब पांच दिन में भी पहुंचना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में बरसाती उमस भरी गरमी के कारण 20 फीसदी तक आलू रास्ते में ही सड़ जाता है. इस कारण आलू का भाव यहां पहुंचते -पहुंचते चढ़ जाता है. इससे आलू का भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक चढ़ गया है, जबकि खुदरा में पांच रुपये किलो तक बढ़ गया है. उन्होंने बताया कि आलू 1600 से 1800 रुपये क्विंटल बिक रहे हैं. ये आलू यूपी के आगरा, फार्रुकाबाद एवं बंगाल के मेमारी, वर्धमान से आ रहे हैं. वहीं उन्होंने बताया कि प्याज का भाव भी बढ़ने लगा है. यहां पर शेखपुरा, जमुई, लखीसराय से प्याज आ रहे हैं. अभी प्याज 800 से लेकर 1100 रुपये क्विंटल में मिल रहे हैं.
चढ़ती ही जा रही है हरी सब्जियों की कीमत
बारिश व गंगा में पानी बढ़ने से सब्जियों की लतें व पौधे डूब गयी है. इससे सब्जियां खराब हो गयी और सब्जियों की आवक घट गयी. लगातार हरी सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. चाहे दियारा क्षेत्र हो या अन्य मैदानी हिस्से के खेत ही. हरेक जगह पानी में सब्जी की फसल खराब हो गयी.

Next Article

Exit mobile version