मां ने डांटा, तो लगा ली फांसी
नारायणपुर के भ्रमपुर गांव की घटना नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर गांव के संजीव साह के पुत्र गौरव कुमार (18) ने रविवार की सुबह करीब नौ बजे पारिवारिक विवाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि युवक मोबाइल पर बात कर रहा था. इस पर उसकी मां व बड़े भाई ने […]
नारायणपुर के भ्रमपुर गांव की घटना
नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर गांव के संजीव साह के पुत्र गौरव कुमार (18) ने रविवार की सुबह करीब नौ बजे पारिवारिक विवाद में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने बताया कि युवक मोबाइल पर बात कर रहा था. इस पर उसकी मां व बड़े भाई ने डांटा. इसी बात पर उसने आत्महत्या कर ली. उसकी चीख सुन कर घर के लोगों ने उसे फंदे से उतारा. उस वक्त तक उसकी सांस चल रही थी.
उसे बिहपुर के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. वहां से उसे नवगछिया रेफर कर दिया गया. वहां ले जाने के दौरान रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. कुछ लोगों ने बताया कि लगभग साल भर से गांव की ही एक लड़की से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी से वह हमेशा बात करता था.
इधर कुछ दिनों से लड़की से उसका अनबन हो गया था. घर का कोई सदस्य उसे कुछ कहता तो पागल की तरह करने लगता था. पांच साल पहले उसके पिता की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी.
गौरव चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. भ्रमरपुर बाजार में ही टेलिकॉम डाउनलोडिंग की दुकान चलाता था. घर की पारिवारिक स्थिति दयनीय है. बड़ा भाई रोबिन साह दुकान चला कर परिवार चलता था. दूसरा विट्टू भी परिवार की देखभाल करता था. बिहपुर के थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया भेजा गया है. युडी केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.